इस संबंध में देवघर प्रखंड प्रभारी उमा कांत राय ने बताया कि हमारी संस्कृति संस्कारएवं आध्यात्म में रुचि पैदा करना व गायत्री में मूल तत्व को आत्मसात कराने का एक सौपान है.
बुधवार को अधिवक्ता चंद्र किशोर राय, महेश्वर चौधरी, संजय कुमार पांडेय, कांता सिंह, परेश चंद्र राय, बम बम सिंह, अवध किशोर सिंह, सुबोध कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह, सुप्रकाश सिन्हा, व्रज बल्लभ सहाय, मदन मोहन राय, जय देव प्रसाद सिंह, अजित कुमार झा, कौशल किशोर राय, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सुभाष कांत आदि 30 अधिवक्ताओं के बीच वितरित की गयी.इसे सफल बनाने में गायत्री परिवार के आदित्य कुमार, अवधेश कुमार, आयुष राज, आर्यन आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.