Advertisement
टटनी कोठी परिसर से दो बाइक चोरी
देवघर : नगर थानांतर्गत कास्टर टाउन टटनी कोठी परिसर स्थित दो घरों का ताला तोड़ कर चोर एक पल्सर व एक अपाची बाइक ले उड़ा. इस संबंध में उड़ीसा के बालंगोर थाना क्षेत्र के उदयनगर निवासी सुब्रहमण्यम रामदास ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि 26 सितंबर […]
देवघर : नगर थानांतर्गत कास्टर टाउन टटनी कोठी परिसर स्थित दो घरों का ताला तोड़ कर चोर एक पल्सर व एक अपाची बाइक ले उड़ा. इस संबंध में उड़ीसा के बालंगोर थाना क्षेत्र के उदयनगर निवासी सुब्रहमण्यम रामदास ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिक्र है कि 26 सितंबर की आठ बजे रात्रि में पल्सर बाइक (जेएच 15 एल 3060) को घर के अंदर कर गेट में ताला बंद किया था. सुबह करीब चार बजे उठा तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है और पल्सर गायब है. खोजबीन के क्रम में इधर-उधर पूछताछ ही कर रहा था कि सामने घर से राहुल आनंद जग गये. राहुल के अहाते के गेट का भी ताला टूटा हुआ था और उसकी अपाची (जेएच 15 एच 6001) भी गायब था. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 490/16 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को चोरी गयी दोनों बाइक का सुराग नहीं मिल सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement