कर्नाटक पुलिस टीम में एसआइ शिवकुमार पी समेत छह पुलिस बल शामिल थे. एसआइ शिवकुमार ने बताया कि बेंगलुरु के जयनगर थाना क्षेत्र में डॉ प्रतिभा जैन अपनी घर में 19 सितंबर को अकेली थी. घर के अन्य सदस्य यूएस घुमने गये थे. इसी क्रम में छह युवकों ने मिलकर लूटपाट काे अंजाम दिया. सभी छह युवकों ने डॉ प्रतिभा को घर पर रस्सी से बांध दिया व उसके बाद करीब डेढ़ करोड़ के जेवरात व रुपये लूट लिये. लूटी गयी संपत्ति में 65 लाख रुपये के जेवरात व शेष नगद राशि है. छह युवकों में दो युवक डॉ प्रतिभा के घर रसोइया का काम करते थे.
इन दोनों व्यक्तियों में एक मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमराकिता गांव का रहनेवाला है. कर्नाटक पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि सभी छह युवक बेंगलुरु शहर के ही अलग-अलग मुहल्ले में रसोईया व नाइट गार्ड के रूप में काम करते हैं. कर्नाटक पुलिस अब राजेश की निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. मालूम हो कि दो वर्ष पहले भी मोहनपुर थाने के श्रीमानडीह गांव का एक युवक बेंगलुरु शहर में जेवरात चोरी कर भागा था, इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने आरोपित समेत जेवरात खरीदने वालों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी थी.