देवघर: मंगलवार की सुबह करीब छह बजे से दिन के साढ़े दस बजे तक बरमसिया, विधु भूषण सरकार रोड, कुमोदिनी घोष रोड, साकेत बिहार मुहल्ले के लोग बिजली संकट से परेशान रहे. लगातार ट्रीपिंग की वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित रही.
घरों के लोग पानी के लिए बिजली का इंतजार करते नजर आये. लेकिन, बिजली आपूर्ति कहां से और कैसे प्रभावित थी, इस बारे में जानकारी देने के लिए विभाग भी तैयार नहीं था.
नतीजा मां शारदे की आराधना में जुटे मुहल्लावासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो प्रतिदिन औसतन 50 से 60 बकायेदारों का लाइन काटा जाता है. कंज्यूमर का लोड तो ऐसे ही कम हो रहा है. बावजूद मंगलवार को ट्रीपिंग की समस्या आमलोगों के समझ से परे रहा.