विषैला पदार्थ खाने से महिला की मौत
देवघर: इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मंगलवार सुबह देवीपुर थाना क्षेत्र के सताबांध निवासी सुनीता उर्फ बबीता देवी (26) की मौत हो गयी. डॉक्टर के अनुसार बबीता की मौत विषैला पदार्थ खाने से हुई है. बताया जाता है कि परिजनों ने गंभीर हालत में सोमवार रात को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती […]
देवघर: इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मंगलवार सुबह देवीपुर थाना क्षेत्र के सताबांध निवासी सुनीता उर्फ बबीता देवी (26) की मौत हो गयी. डॉक्टर के अनुसार बबीता की मौत विषैला पदार्थ खाने से हुई है.
बताया जाता है कि परिजनों ने गंभीर हालत में सोमवार रात को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया था. डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. मृतका का पंचनामा तैयार कर पुलिस ने पोस्टमार्टम में भेज दिया. उधर मृतका के पिता उसी थाना क्षेत्र के अररिया गांव निवासी उगन महतो ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उन्होंने पुत्री बबीता की शादी दो साल पूर्व की थी.
उसे एक दो माह की पुत्री भी है. हाल के दिनों में बबीता मानसिक रूप से बीमार थी. उसे दवा भी चलता था. उसी दवा को उसने ओवरडोज खा ली थी. इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










