देवघर: इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मंगलवार सुबह देवीपुर थाना क्षेत्र के सताबांध निवासी सुनीता उर्फ बबीता देवी (26) की मौत हो गयी. डॉक्टर के अनुसार बबीता की मौत विषैला पदार्थ खाने से हुई है.
बताया जाता है कि परिजनों ने गंभीर हालत में सोमवार रात को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया था. डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. मृतका का पंचनामा तैयार कर पुलिस ने पोस्टमार्टम में भेज दिया. उधर मृतका के पिता उसी थाना क्षेत्र के अररिया गांव निवासी उगन महतो ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि उन्होंने पुत्री बबीता की शादी दो साल पूर्व की थी.
उसे एक दो माह की पुत्री भी है. हाल के दिनों में बबीता मानसिक रूप से बीमार थी. उसे दवा भी चलता था. उसी दवा को उसने ओवरडोज खा ली थी. इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.