देवघर : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका में नये कोर्स एमबीए व एमसीए की पढ़ाई पीजी सेंटर दुमका में चालू शैक्षणिक सत्र में आरंभ होगी. प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले के लिए 19 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. आवेदन के लिए आहर्ता निर्धारित है. बीए अथवा बीएससी के विद्यार्थी को 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है. एमबीए को-ऑर्डिनेटर प्रो सुमन कुमार ने बताया कि दो वर्षीय एमबीए कोर्स एवं तीन वर्षीय एमसीए कोर्स के लिए 60-60 सीटें निर्धारित है. यहां देवघर सहित जामताड़ा,
मधुपुर, जसीडीह आदि क्षेत्र के विद्यार्थी कोर्स कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. दूरदराज के विद्यार्थियों को ध्यान में रख कर कक्षा का भी निर्धारण किया जायेगा. प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर को देवघर एवं दुमका केंद्र पर आयोजित किया जायेगा. प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 सितंबर तक जारी किया जायेगा.