नवनियुक्त शिक्षकों को अविलंब वेतन भुगतान करने, आवागमन में असुविधा व चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं असाध्य बीमारी से ग्रस्त शिक्षकों का स्थानांतरण अधीक्षा के आधार पर, शिक्षकों का वरीयता सूची प्रकाश अविलंब करने, विभागीय आदेश के आलोक में शिक्षकों को नियुक्ति की तिथि से ग्रेड-वन का लाभ दें, तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर द्वारा काटे गये वेतन में नियमानुसार संशोधन करें, शिक्षकों को सेवानिवृति के दिन ही सभी प्रकार का लाभ दें, शिक्षकों के ग्रेड-टू एवं ग्रेड फाइव की जिलास्तर पर समीक्षा कर सभी लाभुक शिक्षकों को पंद्रह दिनों के अंदर लाभ दें, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी देवघर एवं मधुपुर के शिक्षकों के साठ दिनों तक के लिए अवकाश की स्वीकृति प्राधिकृत करें, शिक्षकों को मध्याह्न भोजन से पूर्णत: अलग रखा जाये, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य लेना बंद करें, संगठन सेवानिवृत शिक्षकों को कार्यालय कर्मियों से उचित सम्मान की अपेक्षा रखती है. सभी बिंदुओं पर जिला शिक्षा अधीक्षक से एक पखवारा के अंदर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया. मांगें पूरी नहीं होने पर संघ ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
Advertisement
संघ की बैठक, कई प्रस्ताव पारित
देवघर :झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई देवघर की बैठक नीलांबर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में उर्दू मकतब उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवघर कैंपस में हुई. संघ की मजबूती एवं शिक्षकों एवं सेवानिवृत शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान में […]
देवघर :झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई देवघर की बैठक नीलांबर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में उर्दू मकतब उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवघर कैंपस में हुई. संघ की मजबूती एवं शिक्षकों एवं सेवानिवृत शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान में तेजी लाते हुए सितंबर तक प्रखंडों में चुनाव कराया जायेगा.
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने वाले शिक्षक कुंदन झा को संघ की ओर से बधाई दी गयी. शिव शंकर खवाड़े, विरामचंद्र सिंह, मनीष कुमार, अजय कुमार, शुकदेव प्रसाद राय, वीरेंद्र कुमार, धनंजय कुमार राय, नवीन चंद्र सिंह, अमरेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, हीरालाल सिन्हा, बालमुकुंद पांडेय, नवीन कुमार, विनय कुमार मिश्र, विभूति प्रसाद सिंह, आशीष कुमार दूबे, संतोष कुमार सिंह, प्रमोद कुमार राय आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement