मधुपुर: श्रम नियोजन सह कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने किसान भवन में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन श्रम सम्मान दिवस के रूप में मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अत्यंत निचले वर्ग के लोगों को श्रमिक में जोड़ा जायेगा. कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचाया जा सके. इस दिशा में कार्य किया जा रहा है.
कहा कि चार सितंबर से 15 नवंबर तक मधुपुर शहरी क्षेत्र में 164 किलोमीटर विद्युत तार बदलने का काम चालू हो जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र में भी 270 किलोमीटर तक जर्जर विद्युत तार भी बदला जायेगा.
शहरी क्षेत्र में 10 व 15 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर हटा कर उनके जगह 34 नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. ग्रमीण क्षेत्र में 10 व 16 केवीए ट्रांसफाॅर्मर को हटा कर 25 व 63 केवीए का नया ट्रांसफाॅर्मर लगेगा. देवीपुर प्रखंड के हुसैनाबाद, देवघर के सिमरा, मधुपुर व करौं प्रखंड में पावर सब स्टेशन का टेंडर हो गया है. जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. जिससे मधुपुर क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त बिजली मिलेगी. मौके पर अवनी भूषण, सुशांत राय, सुशील सिंह, गोपी वर्मन, पप्पु पांडेय, राजेंद्र गुप्ता, लोकनाथ खंडेलवाल, बिनु यादव, प्रहलाद यादव, अवध भैया, ललन सिंह, अनुज सिंह आदि मौजूद थे.