देवघर : देवघर की पहाड़-पर्वत व पर्यटक स्थलों की प्राकृतिक सुंदरता देशभर से यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए वर्षों से आकर्षण का केंद्र बनी रहती है. यही वजह है कि यहां सालोंभर लाखों की संख्या में पर्यटक व श्रद्धालुगण स्वास्थ्य लाभ व भ्रमण के इरादे से पहुंचते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग की अोर से त्रिकुट पहाड़ पर रोप-वे का निर्माण कर लोगों के मनोरंजन के साथ राजस्व का जरिया तैयार किया है.
इससे प्रत्येक वर्ष पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन को मोटे राजस्व की प्राप्ति होती है. इससे उत्साहित होकर पर्यटन विभाग ने अब राज्य के ऐसे पर्यटक स्थलों को चिन्हित करना शुरू किया है. जिसकी उंचाई मैदानी भाग से थोड़ी लंबी हो अौर वहां सैलानियों के आवागमन से रोप-वे का निर्माण करना सार्थक हो सके. इस बात को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने राजधानी रांची के पहाड़ी मंदिर, सिमडेगा के रामरेखधाम के अलावा टाटा रोड स्थित डालमा वन को चिन्हित कर रोप-वे स्थापित कराये जाने को लेकर सर्वे करा रही है. इस बात की जानकारी पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव राजीव रंजन ने दी.
कमर्शियल विजिविलिटी पर फोकस
उन्होंने बताया कि सर्वे का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों के आगमन व उससे उपार्जित होने वाले कमर्शियल विजिविलटी को देखना है.
ताकि रोप-वे स्थापित किये जाने के बाद सरकार को राजस्व की प्राप्ति हो सके. इसके अलावा आउट सोर्सिंग की बात को भी ध्यान में रखा जायेगा. ताकि वहां इच्छुक एजेंसी रोप-वे को बेहतर ढंग से संचालित कर सके. हालांकि इस दिशा में अभी सर्वे चल रहा है. सर्वे रिपोर्ट आने के बाद ही योजना को धरातल पर उतारे जाने पर विचार किया जायेगा.
