22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डढवा बीयर पर पुलिया निर्माण की मांग, बंद कराया काम

विधायक के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण जसीडीह : देवघर प्रखंड के घटियारी गांव के समीप डढ़वा बीयर केनाल पर पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को काम बंद करा दिया. ग्रामीणों ने सिंचाई प्रमंडल द्वारा केनाल से निकलने वाली जोरिया पर पुलिया निर्माण कराने की मांग कर रहे थे. उन्होंने बताया […]

विधायक के आश्वासन के बाद माने ग्रामीण
जसीडीह : देवघर प्रखंड के घटियारी गांव के समीप डढ़वा बीयर केनाल पर पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को काम बंद करा दिया. ग्रामीणों ने सिंचाई प्रमंडल द्वारा केनाल से निकलने वाली जोरिया पर पुलिया निर्माण कराने की मांग कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गांव के समीप परियोजना के जीर्णोद्धार से केनाल में काफी गड्ढा हो गया है. इससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है.
इस सड़क से खिजुरिया, घटियारी, बौढनिया समेत बिहार के सीमावर्ती स्थित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का आवागमन प्रतिदिन होता है. ग्रामीणों ने पूर्व में ही जोरिया पर पुलिया निर्माण करने की मांग विभाग से की थी, लेकिन ने ध्यान नहीं दिया.
जानकारी के अनुसार, विभाग द्वारा करीब चार माह पूर्व साइफेन प्रक्रिया से पानी निकासी कराया जा रहा था. साइफेन में दरार होने से उसे तोड़कर दोबारा निर्माण करने को कहा गया. जिस कारण जोरिया में काफी पानी प्रवाह हो रहा है. इस क्रम में रविवार को संवेदक जोरिया पर कार्य कराने पहुंचे तो आसपास के लोगों ने काम बंद करा दिया व पहले पुलिया निर्माण की मांग की.
इसकी जानकारी मिलने पर विधायक नारायण दास व कार्यपालक अभियंता रामाकांत तिवारी कार्यस्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को पुलिया बनाने का आश्वासन दिया. विधायक द्वारा अपने मद से एक लाख रुपये दिये जाने तथा साइफेन व पुलिया का काम एक साथ कराने का आश्वासन के बाद काम चालू किया जा सका. इस अवसर पर मुकेश पाठक, अमरेन्द्र पाठक, मिश्री महतो, मुमताज अंसारी, सुभान मियां, मनोज राय, रंजीत राय, ब्रम्हदेव पाठक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें