देवघर: सारठ थाना क्षेत्र के बामनगामा में मंगलवार को राजनीतिक विवाद में फायरिंग व मारपीट होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में प्रथम पक्ष के ज्योति सिंह ने थाने में आवेदन देकर अपने गांव के ही कर्ण सिंह व अजरुन सिंह पर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है़.
आवेदन में ज्योति सिंह ने कहा है कि मंगलवार दिन के करीब एक बजे मैं अपने घर में था, उसी समय कर्ण सिंह व अजरुन सिंह राइफल व लोहे का रड लेकर आये और मुङो कहा कि तुम जेवीएम का सर्मथन क्यों करते हो तथा राइफल के कुंद से मेरे सिर पर वार कर दिया. उन्होंने मेरे पॉकेट से 1500 रुपये व गले से सोने का चेन छीन लिया. कहा कि राजनीति बंद करो, नहीं जो जान से मार देंगे. इस दौरान विरेन्द्र सिंह, सुशील सिंह, राजदीप सिंह, अक्षय सिंह आदि ने बीच बचाव करने पहुंचे गये. इसके बाद मैं भागने लगा, तो कर्ण ने राइफल व अजरुन ने पिस्टल से फायरिंग की. गोली मेरे सिर के ऊपर से गुजर गयी.
वहीं मेरा मारूति ऑल्टो (जेएच 15एच 6258) को भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. उधर, दुसरे पक्ष के चंद्रशेखर सिंह ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि ज्योति सिंह चार अज्ञात के साथ पहले मेरे स्कॉर्पियो वाहन (जेएच 15जी 0550) को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद रिवाल्वर चमकाते हुए गाली-गलोज कर जान मारने की नियत से घर में घुसना चाह रहा था़ हो-हल्ला होने व गांव के अन्य लोग जमा होने पर वह भाग निकला. जाते-जाते कहा कि किसी को नहीं छोड़ेंगे.