22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायरिया से एक की मौत, दर्जनों हुए आक्रांत

जसीडीह : जसीडीह के आदिवासी गांव अलकजारा में डायरिया फैल गया है. इससे 17 वर्षीय रानी सोरेन की मौत हो गयी, वहीं गांव के करीब 56 लोग बीमार हो गये हैं. इनमें गंभीर रूप से बीमार 12 लोगों को सदर अस्पताल देवघर भेजा गया है, जबकि 44 लोगों का गांव में ही इलाज चल रहा […]

जसीडीह : जसीडीह के आदिवासी गांव अलकजारा में डायरिया फैल गया है. इससे 17 वर्षीय रानी सोरेन की मौत हो गयी, वहीं गांव के करीब 56 लोग बीमार हो गये हैं. इनमें गंभीर रूप से बीमार 12 लोगों को सदर अस्पताल देवघर भेजा गया है, जबकि 44 लोगों का गांव में ही इलाज चल रहा है. ग्रामीणों की मानें तो गांव के लोग कुआं का पानी पीते हैं, जो बरसात में दूषित हो गया है. इसी पानी के पीने से गांव में डायरिया फैला है.
गुरुवार दोपहर से बिगड़ने लगी तबियत
ग्रामीणों का कहना है कि अलकजारा गांव में गुरुवार की दोपहर से ही डायरिया का प्रकोप बढ़ता चला गया. इसके बाद धीरे-धीरे पूरा गांव में यह फैल गया. देर रात तक पूरे गांव में डायरिया फैल गया. इस दौरान क्षेत्र में भारी बारिश व गरीबी के कारण गांव के एक भी व्यक्ति इलाज के लिए गांव से बाहर नहीं जा सके. परिजनों का कहना है कि समय पर इलाज नहीं होने के कारण ही रानी सोरेन की मौत घर पर ही हो गयी. जानकारी के अनुसार, गांव में मात्र एक कुआं है. इसी कुआं का पानी पूरे गांव के लोग पीते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कुआं में बरसात का पानी जमा होने के कारण पानी दूषित हो गया. इसे पीने के बाद ही गांव में डायरिया फैल गया.
डायरिया पीड़ितों के नाम
छोटकी मुर्मू, रालो देवी, कैला सोरेन, हेमलाल सोरेन, पंकज सोरेन, पार्वती सोरेन, छोटकी मंरांडी, अनिता सोरेन, बिरजमुनी सोरेन, फूलमनी सोरेन, तारानुती देवी, निका देवी, शांति किस्कू, अकलू सोरेन, रासमुनी सोरेन, नेवाल सोरेन, फूलमनी किस्कू, मंझली हांसदा, सुनीता मुर्म, मंकू सोरेन, मनीषा कुमारी, सादा मुनी टुडू, सुमिता बेसरा, अनिता मरांडी, गुडिया सोरेन, विजय सोरेन, प्रकाश सोरेन, सुखलाल सोरेन, मुकेश सोरेन, सुनीता टुडू, मोतीलाल सोरेन, नुनुलाल सोरेन, संजीद सोरेन, जटा सोरेन, अजय सोरेन, रमेश सोरेन, सुमित्रा मूर्मू, मालती सोरेन, सुखी सोरेन, फूलमनी मरांडी, अनिता टुडू, मक्की मरांडी, झुमडी मरांडी, सियाराम सोरेन, राजा सोरने, राणा सोरेन, छोटकी सोरेन, ह्दय मरांडी, सुमरी किस्कू, महादेव सोरेन व जियालाल हांसदा.
शुक्रवार को पहुंची स्वास्थ्य टीम
शुक्रवार की सुबह गांव के सहिया सुनीता बेसरा ने जसीडीह सीएचसी को बीमारी फैलने की जानकारी दी. इसके बाद जसीडीह सीएचसी के स्वास्थ्य विभाग की टीम जिनमें हेल्थ निरीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, एएनएम संयुक्ता कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी चंदन कुमार व शंकर शामिल थे, गांव पहुंचे तथा बीमार ग्रामीणों का इलाज शुरू किया.
पीड़ितों में महिलाएं अधिक
डायरिया पीड़ित 56 लोगों में 16 बच्चे, 26 महिलाएं व 14 पुरुष हैं. वहीं टीम द्वारा 12 लोगाें को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जबकि अन्य बीमार ग्रामीणों का इलाज गांव में स्थित पंचायत भवन में किया जा रहा है. ज्ञात हो कि पूर्व में भी इस गांव में डायरिया की चपेट में कई ग्रामीण आ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें