पालोजोरी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के अनुसार अजय मंडल कांड संख्या 59/2015 व 94/2016 में शामिल रहा है. जामताड़ा में पूछताछ के क्रम में उसने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. वहीं सारठ थाना प्रभारी नुनु देव राय के अनुसार भी वह सारठ थाना कांड संख्या 56/2015 तथा एक अन्य मामले में शामिल रहा है. बताया जाता है कि अजय को लगभग पांच साल पहले सारठ थाना क्षेत्र में एक लूटकांड में शामिल रहने के आरोप में सारठ पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
जिसमें वह लगभग एक साल तक जेल में भी रहा था. हालांकि ग्रामीणों के अनुसार गांव में लोगों से उसका संबंध बेहतर था. बताया जाता है सड़क मार्ग पर लूट व छिनतई में उसकी संलिप्तता उजागर होने के बाद वह गांव में कम ही रहने लगा. तीन भाई में अजय सबसे छोटा भाई था. उसके बड़े भाई व पिताजी की मौत हो चुकी है. सारठ व पालोजोरी के थाना प्रभारी ने बताया कि अजय मंडल को रिमांड पर लेने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो व नुनू देव राय ने बताया कि पूछताछ के बाद अजय मंडल से और भी कई मामलों में खुलासा हो सकता है. वहीं अजय मंडल पर देवघर के अलावा जामताड़ा जिला में भी कई लूटकांड को अंजाम देने का मामला दर्ज है.