22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली सोमवारी: दोपहर तक एक समान रही कांवरियों की रफ्तार

देवघर : पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया पथ पर कांवरियों के आगमन की रफ्तार रविवार रात्रि से ही तेेज थी. सोमवार को भी दोपहर 12 बजे तक कांवरियों की रफ्तार एक जैसी थी. रात दो बजे सेे सोमवार दोपहर 12 बजे तक 45 हजार कांवरियों को प्रवेश कार्ड काउंटर में प्रवेश कार्ड […]

देवघर : पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए कांवरिया पथ पर कांवरियों के आगमन की रफ्तार रविवार रात्रि से ही तेेज थी. सोमवार को भी दोपहर 12 बजे तक कांवरियों की रफ्तार एक जैसी थी. रात दो बजे सेे सोमवार दोपहर 12 बजे तक 45 हजार कांवरियों को प्रवेश कार्ड काउंटर में प्रवेश कार्ड का वितरण किया जा चुका था. शहर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने रविवार रात से ही भीड़ नियंत्रण करने के लिए एनाउंसमेंट शुरू कर दिया था. बावजूद कांवरियों की रफ्तार बढ़ती गयी. सोमवार को दोपहर 12 बजे के बाद कड़ी धूप की वजह से कांवरियों की रफ्तार में थोड़ी कमी आयी. शाम में कांवरियों की रफ्तार फिर बढ़ गयी.

सेवा में उतरे मुहल्लेवासी

देवघर. सावन माह की पहली सोमवारी को कांवरियों की लंबी कतार सिविल लाइन, श्रीकांत रोड, कालीबाड़ी व सिंहवा से भी आगे चली गयी. कांवरियों की सेवा में मुहल्ले व गांव वासी पीछे नहीं रहे. श्रीकांत रोड, कालीबाड़ी, सिविल लाइन, सिंहवा आदि जगहों पर लोगों को कांवरियों को शरबत व नींबू पानी पिलाने का काम किया. कई जगहों पर लोगों ने घरों से पाइप निकाल कर कांवरिया भक्तों के पैर धुलाने का काम किया.

बाबा की भक्ति ने दी शक्ति

देवघर. सावन की पहली सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ के प्रसिद्ध भक्त कृष्णा बम ने जलार्पण किया. यह उनकी 37वीं कांवर यात्रा थी. हालांकि कृष्णा बम 66 साल की हो चुकी है, लेकिन बाबा के प्रति उनकी भक्ति में कोई कमी नहीं आयी है. जलार्पण के बाद सोमवार को उन्होंने बाबा बैद्यनाथ के प्रति अपनी आस्था जताते कहा- देवों के देव हैं. बाबा की कृपा से सभी ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर चुकी हूं. सुलतानगंज से पैदल डाक कांवर बाबा पर अर्पण करना मेरे बस की बात नहीं, लेकिन बाबा के कृपा से ही यह संभव हो रहा है. गौरतलब है कि कृष्णा बाम यानी कृष्णा रानी बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली है. वहीं वह सरकारी विद्यालय में शिक्षिका के पद से 2013 में सेवानिवृत्त हो चुकी है. बकौल कृष्णा बम- इस उम्र में तो शरीर काम नहीं करता है. लेकिन अब भी मैं घर का सारा काम स्वयं निपटाकर बाबा की सेवा में लगी रहती हूं. उनके पति ने कहा कि बाबा की कृपा से ही आज हमारे पास सबकुछ है. बाबा ने हमे एक पुत्र व दो पुत्री दिये हैं. बेटा शिक्षा विभाग में कार्यरत है, तो बहू व एक बेटी भी नौकरी में है. यह सब बाबा की ही कृपा है. जब तक जान रहेगी बाबा की भक्ति में समर्पित रहेंगे.

शिव प्रतिमा लेकर बाबाधाम पहुंचे

देवघर. बंगाल के राम जाने कांवर समिति के दर्जनों भक्त सुल्तानगंज से अनोखे अंदाज में बाबा मंदिर पहुंचे. गंगा जल के अलावा वे अपने साथ बाबा की भव्य प्रतिमा भी लेकर पहुंचे. जत्था में 25 सदस्य शामिल थे. इस संबंध में समिति के संजय कुमार ने बताया कि हम लोग हर साल नये अंदाज में बाबाधाम पहुंचते हैं. मां गंगा की कथा बाबा भोलेनाथ के साथ जुड़ी हुई है. बाबा अपने सिर पर गंगा को धारण किये हुए हैं.

इसलिए इस रूप में गंगाजल लाने का निश्चय किया गया. यह कठिन काम अवश्य है. लेकिन बाबा के नाम पर आराम से पूरा कर लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें