जसीडीह : श्रावणी मेला में जसीडीह ड्यूटी करने आयी धनबाद जीआरपी की एक महिला आरक्षी सुकरमनी कुमारी की अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा हैं. इस संबंध में रेल थाना प्रभारी मदुसुदन दे ने बताया कि शुक्रवार की रात महिला आरक्षी सुकरमनी कुमारी अपनी ड्यूटी खत्म कर बैरक में जा रही थी.
इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच कर कहा कि उसे काे खून की कमी हो चुकी है, उसे खून चढ़ाना पड़ेगा. इसके बाद रेल डीएसआरपी सरोजानंद झा, थाना प्रभारी व मेला ड्यूटी में आये आरक्षी राजकुमार जो स्वेछा से खुन देने के लिए अस्पताल पहुंचे. इनमें राजकुमार ने अपना खून दिया. इसके बाद महिला की स्थिति में सुधार हुआ. इस दौरान पुलिस ने उनके परिजनों को भी सूचना देकर बुला लिया है.
