12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर की पढ़ाई कराने के लिए रिसोर्स पर्सन ढूंढ़ रहा है कॉलेज प्रशासन

देवघर : देवघर कॉलेज में नये शैक्षणिक सत्र 16-18 में इंटरमीडिएट (आइए व आइएससी) की पढ़ाई कराने के लिए विभिन्न विषयों में 24 रिसोर्स पर्सन की आवश्यकता है. साथ ही पाठ्यक्रम के सफल संचालन के लिए तृतीय व चतुर्थवर्गीय पांच-पांच कर्मियों की आवश्यकता है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीताराम सिंह ने कहा कि नये शैक्षणिक […]

देवघर : देवघर कॉलेज में नये शैक्षणिक सत्र 16-18 में इंटरमीडिएट (आइए व आइएससी) की पढ़ाई कराने के लिए विभिन्न विषयों में 24 रिसोर्स पर्सन की आवश्यकता है. साथ ही पाठ्यक्रम के सफल संचालन के लिए तृतीय व चतुर्थवर्गीय पांच-पांच कर्मियों की आवश्यकता है.

कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीताराम सिंह ने कहा कि नये शैक्षणिक सत्र में इंटरमीडिएट में समाजशास्त्र, भूगर्भशास्त्र, मनोविज्ञान, संगीत, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, सांख्यिकी, मानवशास्त्र व राजनीति शास्त्र की पढ़ाई का अनुमोदन किया गया है. शिक्षकों की कमी को देखते हुए कॉलेज की सब कमेटी (डेवलपमेंट कम एडवाइजरी कमेटी) ने आउट सोर्सिंग के जरिये पठन-पठान कराने पर सहमति जतायी है.

इसलिए अवकाश प्राप्त प्राध्यापक, सामाजिक सेवा में रूचि रखने वाले स्नातकोत्तर एवं बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों से कॉलेज प्रशासन ने 26 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया है. प्राचार्य ने कहा कि बैठक में कन्वेनर डॉ एसएन झा, डॉ पीके सिंह, डॉ एसआर शरण, डॉ एमके सिंह, डॉ ओपी राय एवं को-कन्वेनर डॉ एनके सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel