कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीताराम सिंह ने कहा कि नये शैक्षणिक सत्र में इंटरमीडिएट में समाजशास्त्र, भूगर्भशास्त्र, मनोविज्ञान, संगीत, भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास, सांख्यिकी, मानवशास्त्र व राजनीति शास्त्र की पढ़ाई का अनुमोदन किया गया है. शिक्षकों की कमी को देखते हुए कॉलेज की सब कमेटी (डेवलपमेंट कम एडवाइजरी कमेटी) ने आउट सोर्सिंग के जरिये पठन-पठान कराने पर सहमति जतायी है.
इसलिए अवकाश प्राप्त प्राध्यापक, सामाजिक सेवा में रूचि रखने वाले स्नातकोत्तर एवं बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों से कॉलेज प्रशासन ने 26 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किया है. प्राचार्य ने कहा कि बैठक में कन्वेनर डॉ एसएन झा, डॉ पीके सिंह, डॉ एसआर शरण, डॉ एमके सिंह, डॉ ओपी राय एवं को-कन्वेनर डॉ एनके सिंह उपस्थित थे.