Advertisement
धरवाडीह मुखिया के साथ मारपीट, जान मारने की धमकी
जसीडीह थाना में नंदन पहाड़ रोड़ निवासी अनिल कुमार राय पर प्राथमिकी जसीडीह : थाना क्षेत्र के धरवाडीह गांव के मुखिया विवेक कुमार राय ने मारपीट कर गला दबाने व तीन भर सोना का चेन छीनने की प्राथमिकी जसीडीह थाना में दर्ज करायी है. इसमें नंदन पहाड़ रोड निवासी अनिल कुमार राय को आरोपित बनाया […]
जसीडीह थाना में नंदन पहाड़ रोड़ निवासी अनिल कुमार राय पर प्राथमिकी
जसीडीह : थाना क्षेत्र के धरवाडीह गांव के मुखिया विवेक कुमार राय ने मारपीट कर गला दबाने व तीन भर सोना का चेन छीनने की प्राथमिकी जसीडीह थाना में दर्ज करायी है. इसमें नंदन पहाड़ रोड निवासी अनिल कुमार राय को आरोपित बनाया गया है. यह मामला जमीन विवाद व चेक के माध्यम से पैसे की निकासी से जुड़ा हुआ है.
प्राथमिकी में मुखिया विवेक ने बताया है कि जमीन व मकान बेचने के नाम पर उन्होंने नंदन पहाड़ रोड़ निवासी अनिल कुमार राय को 4.20 लाख रुपये का चेक दिया था. इस राशि की निकासी भी कर ली गयी. इसके बाद डेढ़ लाख का चेक भी दिया. लेकिन राशि लेने के बाद जमीन व मकान देने से मुकर गया. साथ ही कहा कि और आठ लाख रुपया दो तभी किसी प्रकार की जमीन के कागजात देंगे.
इसके बाद मैंने अपनी राशि वापस लौटने की मांग की तो मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी. प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि 13 जुलाई को विवेक कुमार राय अपने पंचायत कार्यालय बैठ कर ग्रामीणों का काम कर रहे थे, तभी अनील अपने साथ अज्ञात 10-12 लोगों के साथ मेरे कार्यालय में घुस गये और मेरे साथ मारपीट कर जान मारने की नियत से गला दबाने लगा.
साथ ही मेरे गले से तीन भर सोने की चेन तथा 11300 रुपये पैकेट से निकाल लिया. हल्ला करने पर ग्रामीणों ने आकर मेरी जान बचायी. वहीं जाते-जाते उन लोगों ने मेरे कार्यालय के कई सरकारी कागजात सहित बाहर लगे नेम प्लेट भी तोड़ दिया. कहा कि यदि पैसा मांगा तो जान मार देंगे, दिया हुआ पैसा रंगदारी टैक्स में चला गया. आवेदन में विवेक ने चेक का ब्योरा भी दिया है. पुलिस ने थाना कांड संख्या 168/16 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement