देवघर: कोर्ट से पेशी के बाद कस्टडी वारंट पर मंडल कारा लाये जा रहे वारंटी बंदी सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के आसनबहियारी निवासी सुनील राणा सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. बताया जाता है कि सोनारायठाढ़ी थाने की पुलिस ने चार चौकीदारों के भरोसे उसे पेशी कराने कोर्ट भेजा था.
कुटुंब न्यायालय के मुख्य प्रधान न्यायाधीश के कोर्ट में उसे पेश कराने के बाद कस्टडी वारंट मिला. इसके पश्चात अन्य दो बंदियों के साथ उसे सोनारायठाढ़ी थाने की पुलिस जीप में बैठा कर मंडल कार लाया जा रहा था. बंदियों की सुरक्षा में तीन चौकीदार थे जबकि एक चौकीदार जीप चला रह था. बंदियों को हथकड़ी-रस्सा भी लगाया गया था. कोर्ट कैंपस से प्रस्थान करने के बाद उसने दक्षिणी गेट के समीप किसी तरह हथकड़ी से हाथ खिसका कर निकाल लिया. इसके बाद जीप से कूद कर भाग गया. इस क्रम में चौकीदारों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, किंतु भीड़ का फायदा उठ कर वह चकमा देकर फरार हो गया. घटना के बाद चौकीदार सागर मिर्धा ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दी है. देर शाम तक फरार बंदी सुनील राणा का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस उसकी खोज में जुटी है.
सुनील के खिलाफ कोर्ट में पत्नी द्वारा किया गया मेंटेनेंस केस चल रहा था. इसी मामले में उसके खिलाफ वारंट निर्गत था. सोनारायठाढ़ी थाने की पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर सोमवार को ही उसे पकड़ा था. इसके बाद पेशी के लिये कोर्ट भेजा था.
तीन बंदियों को लाया था पेशी के लिये : सुनील के साथ सोनारायठाढ़ी थाने की पुलिस जीप में अन्य दो बंदियों को भी पेशी के लिये कोर्ट लाया था. उसके साथ गोरी दास व रंजीत मांझी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराने लाया था.
सुरक्षा में चूक, क्यों भेजा चौकीदार के साथ : पुलिस की तरफ से बहुत बड़ी लापरवाही है. सशस्त्र पुलिस के रहते आखिर चौकीदारों के भरोसे सोनारायठाढ़ी थाने से क्यों तीन बंदियों को पेशी के लिये कोर्ट भेजा गया था. सूत्र बताते हैं कि इन बंदियों के साथ कोई पुलिस अधिकारी भी नहीं थे. पुलिस अधिकारी साथ में रहते तो बंदी के भागने की लिखित शिकायत चौकीदार को क्यों थाने में देना पड़ा. तीन बंदियों की सुरक्षा में चौकीदार सागर मिर्धा (जीप चालक), जानकी महतो, सरयू मिर्धा व सूर्या मिर्धा को थाने से भेजा गया था.
क्या कहते हैं एसपी
मुख्यालय मीटिंग में आये हैं. मामले की सूचना मिली है, लापरवाही तो है. किस परिस्थिति में चौकीदार के भरोसे बंदियों को पेशी के लिये कोर्ट भेजा गया, जांच का विषय है. पूरे मामले में जो भी जवाबदेह होंगे, कार्रवाई की जायेगी.
प्रभात कुमार, एसपी देवघर