इसकी शंका होने पर कंपनी ने मुंबई से शीतल झा को जांच के लिए भेजा व तीन दिनों तक ग्रामीण क्षेत्रों में कई दुकानों में इसकी गुप्त सत्यापन होने लगी. इसी क्रम में मंगलवार को जांचकर्ता मोहनपुरहाट में संजय यादव की दुकान पर गये तो पाया कि संजय नकली तेल से भरा डिब्बे पर डाबर इंडिया लिमिटेड का स्टीकर चिपका रहा था. उसके बाद इसकी सूचना मोहनपुर थाने को दी गयी व बुधवार को छापेमारी कर संजय के दुकान से नकली तेल व स्टीकर बरामद हुआ. जांचकर्ता के अनुसार डिब्बे में डाबर आवंला तेल के स्थान पर केरोसिन मिलाकर मार्केट में बेचा जा रहा था. संजय को तेल व स्टीकर कौन उपलब्ध करा रहा था, पुलिस इसकी तलाश कर रही है.
Advertisement
भारी मात्रा में नकली तेल बरामद
देवघर: मोहनपुरहाट से पुलिस ने बुधवार को भारी मात्रा में डाबर इंडिया लिमिटेड का स्टीकर इस्तेमाल कर तैयार किये गये नकली डाबर आंवला तेल बरामद किया है. डाबर इंडिया लिमिटेड की गुप्त सूचना पर कंपनी के जांचकर्ता के साथ मोहनपुर थाने के एसआइ दशरथ सिंह ने मोहनपुरहाट के संजय यादव के राशन दुकान में छापेमारी […]
देवघर: मोहनपुरहाट से पुलिस ने बुधवार को भारी मात्रा में डाबर इंडिया लिमिटेड का स्टीकर इस्तेमाल कर तैयार किये गये नकली डाबर आंवला तेल बरामद किया है. डाबर इंडिया लिमिटेड की गुप्त सूचना पर कंपनी के जांचकर्ता के साथ मोहनपुर थाने के एसआइ दशरथ सिंह ने मोहनपुरहाट के संजय यादव के राशन दुकान में छापेमारी कर नकली डाबर आंवला तेल व खाली बोतल बरामद किया. पुलिस ने आरोपित संजय यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में डाबर इंडिया लिमिटेड के जांचकर्ता शीतल झा के बयान पर कांड संख्या 225/16 में धारा 468, 486, 487, 420 व 63 कॉपी राइट एक्ट 1957 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
छापेमारी में पुलिस ने 55 एमएल का 717 डिब्बा नकली तेल, 350 खाली डिब्बा व 24,880 पीस डाबर इंडिया आवंला हेयर ऑयल का स्टीकर बरामद किया गया है.
ऐसे हुआ भंडाफोड़
डाबर इंडिया लिमिटेड का देवघर जिले में प्रत्येक वर्ष करीब 12 लाख रुपये का डाबर आंवला हेयर ऑयल की बिक्री होती थी. पिछले छह माह से अचानक इसमें गिरावट आयी व पांच लाख रुपये पर आ गयी. कंपनी के जांचकर्ता शीतल झा के अनुसार, अमूमन उत्पाद की बिक्री में भारी गिरावट तभी आती है, जब मार्केट में इसके मुकाबले कोई नकली उत्पादन आ गया हो.
.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement