19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला काे सफल बनाना प्राथमिकता : संजय

देवघर:देवघर नगर निगम के नये सीइओ संजय कुमार सिंह रविवार को देवघर पहुंचे. वे सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे. प्रभात खबर से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला को सफल बनाना प्राथमिकता है. इसके लिए मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षद व पत्रकारों से मिल कर काम करेंगे. सब के पास कुछ न कुछ अनुभव […]

देवघर:देवघर नगर निगम के नये सीइओ संजय कुमार सिंह रविवार को देवघर पहुंचे. वे सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे. प्रभात खबर से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला को सफल बनाना प्राथमिकता है. इसके लिए मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षद व पत्रकारों से मिल कर काम करेंगे. सब के पास कुछ न कुछ अनुभव हैं.

सभी के अनुभव से मेला को सफल बनायेंगे. सफाई कर्मियों के पेंशन मुद्दे पर कहा कि सरकार के मापदंड के अनुसार कार्य करेंगे. यदि प्रावधान है तो अवश्य देंगे. उनके पास म्यूनिसपल के क्षेत्र में कार्य का अनुभव कम है. पहली बार चार्ज मिल रहा है. श्री सिंह ने कहा कि सोमवार को पहले बाबा मंदिर में पूजा करेंगे, उसके बाद दोपहर 12 बजे पदभार ग्रहण करेंगे.

उन्होंने कहा कि पूर्व सीइओ अवधेश पांडेय मेरे मित्र हैं. पदभार लेने के बाद सोमवार को निगम जनप्रतिनिधियों व निगम कर्मियों के साथ अलग-अलग बात करेंगे. सभी की समस्याओं को सुना जायेगा. कानून के दायरे में सभी कार्यों को पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बाबा की सेवा करने का मौका हर चार से पांच साल में मिलता रहा है. बाबाधाम से पुराना संबंध है. मैं यहां बीडीओ, डीसीसी आदि कई पदों पर रह चुका हूं. देवघर की जनता का हमेशा सहयोग मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें