Advertisement
25 तक हो जाये सारी व्यवस्था
देवघर : सोमवार को श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी समेत अन्य पदाधिकारियों ने रुट लाइनिंग का जायजा लिया. डीसी ने तिवारी चौक से लेकर सिंघवा तक रुट लाइनिंग के निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 25 जून तक रुट लाइनिंग में सड़क, बिजली व पानी […]
देवघर : सोमवार को श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी समेत अन्य पदाधिकारियों ने रुट लाइनिंग का जायजा लिया. डीसी ने तिवारी चौक से लेकर सिंघवा तक रुट लाइनिंग के निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 25 जून तक रुट लाइनिंग में सड़क, बिजली व पानी की सुविधा का कार्य पूरा कर लेना है.
चिह्नित जगहों पर पीएचइडी व नगर निगम को नलकूप से पानी की आपूर्ति की व्यवस्था करें. सड़कों का काम पूरी तरह 25 जून तक कर लेना है. लाइिंग का कार्य भी सभी जगहों पर करना है, इसमें देरी बरदशत नहीं की जायेगी. निगम के सीइओ को मेला क्षेत्र में समय रहते ही पूर्ण रुप से सफ-सफाई करने को कहा गया. कांवरिया रुट लाइनिंग में कोरीडोर का निर्माण का कार्य भी निर्धारित समय के अंदर करने का निर्देश दिया गया. होल्डिंग प्वाइंट व मेला थाना में पंडाल का निर्माण के लिए 11 जून को टेंडर खुल जायेगा.
उसके बाद चिह्नित स्थलाें पर पंडाल निर्माण कार्य चालू हो जायेगा. निरीक्षण के बाद डीसी व एसपी ने समाहरणालय में श्रावणी मेला की ड्यटी पर तैनात किये जाने वाले पुलिस फोर्स के ठहराव की चर्चा की गयी. बैठक में विभिन्न स्कूलों फोर्स के ठहराव संबंधित तैयार सूची मंत्रणा की गयी. 22 जून से ही मेला में तैनात किये जाने वाले फोर्स देवघर पहुंच जायेंगे. बैठक में एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय, निगम के सीओ अवधेश कुमार पांडेय व सीओ शैलेश कुमार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement