19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली समस्या से उद्योग-धंधे हो रहे प्रभावित

देवघर : देवघर में बिजली आपूर्ति में अनियमितता की समस्या बनी हुई है. इसका असर उद्योग-धंधों पर भी पड़ रहा है. देवघर में औसतन हर दूसरे-तीसरे दिन बिजली के ब्रेकडाउन की समस्या उत्पन्न हो जाती है. बिजली आपूर्ति व्यवस्था के गिरते स्तर को यहां के व्यापारी व उद्यमी चिंतित हैं. इस समस्या को लेकर संताल […]

देवघर : देवघर में बिजली आपूर्ति में अनियमितता की समस्या बनी हुई है. इसका असर उद्योग-धंधों पर भी पड़ रहा है. देवघर में औसतन हर दूसरे-तीसरे दिन बिजली के ब्रेकडाउन की समस्या उत्पन्न हो जाती है. बिजली आपूर्ति व्यवस्था के गिरते स्तर को यहां के व्यापारी व उद्यमी चिंतित हैं.

इस समस्या को लेकर संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल महासचिव आलोक मल्लिक के नेतृत्व में जीएम (डिस्ट्रीब्यूशन) धनेश झा व जीएम (ट्रांसमिशन) केबीएन सिंह से मिला. व्यवसायियों ने कहा कि हमें गुणवत्तापूर्ण बिजली नहीं मिल पा रही है. खासकर बैजनाथपुर सब स्टेशन की स्थित अत्यंत दयनीय है. जिसमें एचटी व एलटी कनेक्शन हैं अौर इस क्षेत्र में स्थापित सभी तरह के उद्योग बुरी तरह से प्रभावित होते हैं.

लगभग 60 फीसदी राजस्व एचटी/एलटी कमर्शियल से प्राप्त होने के बावजूद इन्हें निर्बाध बिजली नहीं मिल पा रही है. इस अवसर पर विद्युत सर्किल, देवघर के एसई राम उदगार महतो, विद्युत प्रमंडल देवघर के इइ गोपाल प्रसाद, एइ शेखर सुमन, जेइ वैकुंठ दास, जेइ चतुरी महतो के अलावा चेंबर के अशोक अग्रवाल, अोम प्रकाश छावछरिया, बजरंग बथवाल, रमेश बाजला, गोपाल शर्मा, पंकज खेतान, होटल आम्रपाली के जीएम ए. चौबे, मनीष सुल्तानियां समेत काफी संख्या में चेंबर के सदस्य उपस्थित थे.

चेंबर की क्या है मांग
बैजनाथपुर ग्रिड समेत अन्य ग्रिडों में अौसतन दूसरे-तीसरे दिन ब्रेकडाउन हो जाती है. इसमें सुधार कर गुणवत्तापूर्ण बिजली की गारंटी दी जाये.
जर्जर हो चुके अोवरहेड केबुल वायर को अविलंब बदला जाये तथा केबुल फॉल्ट को पकड़ने के लिए उपयुक्त उपकरण की व्यवस्था हो.
एचटी/एलटी कनेक्शन में अनस्टेबल वोल्टेज सप्लाई (हाइ व लो) के निदान की व्यवस्था की जाये.
अनसर्टेन एंड रेगुलर लाइन ट्रीपिंग की समस्या से निदान दिलायी जाये.
बैजनाथपुर फीडर में ब्रेक डाउन के बाद मोहनपुर फीडर से फेज चेंज के समय प्राय: बैक फीडिंग होने की समस्या का निराकरण किया जाये.
बिजली व उद्यमियों का व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर लाइन शट डाइन लेने व बाधित रखने की जानकारी दी जाये.
11 केवीए लाइन में पर्याप्त संख्या में जंफर/ब्रेकर लगाया जाय, ताकि ब्रेकडाउन की स्थिति में पूरे एरिया में शटडाउन न लेकर सिर्फ ब्रेकडाउन क्षेत्र का लाइन काटकर फाल्ट में सुधार किया जाये.
75 फीसदी ट्रांसफाॅर्मर में एबी स्वीच नहीं लगाया गया है, जिसके कारण ट्रांसफाॅर्मर के मामूली फाॅल्ट पर भी शटडाउन लिया जाता है.
33 केवीए व 11 केवीए इंडस्ट्रियल तथा 20 केवीए से ऊपर एलटी कनेक्शन वाले उद्यमियों के लिए कंजयूमर वाइस स्पेशल प्लान बनाकर इनकी समस्याअों का उचित समाधान निकाला जाये.
कहते हैं महासचिव
विद्युत विभाग के जीएम व पदाधिकारियों की अोर से पॉजिटीव आश्वासन मिला है. विभागीय पदाधिकारी द्वारा साइट वेरीफिकेशन कर समस्याअों को दूर करने का प्रयास करने की बात कही गयी है.
आलोक मल्लिक, महासचिव, संप चेंबर
जीएम ने कहा
जीएम धनेश झा ने कहा कि चेंबर के पदाधिकारियों की समस्याअों को जाना है. समस्या वाजिब है. हमारी कोशिश होगी कि देवघर के उद्यमियों को निर्बाध बिजली मिल सके. चेंबर की अोर से कुछ जरूरी सलाह भी मिले हैं. उस पर अमल कर बेहतर व्यवस्था करने का प्रयास होगा. जगह मिले तो इंडस्ट्रीयल कनेक्शन के लिए अलग फीडर की स्थापना भी करेगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें