22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांस व गायन में उदिप्तिका, मिस्टी व चंदन फर्स्ट

प्रांतीय डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मोहा मन देवघर : डॉल्फिन डांस एकेडमी व बुआ फिल्म्स के सौजन्य से केके स्टेडियम में रविवार को मनोज आर्यन की देख-रेख में ऑल झारखंड डांस सह गायन प्रतियोगिता ‘झूम ले गाले सुर मिला ले’ के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया गया. इसमें लड़कियों का बोलबाला रहा. दोनों […]

प्रांतीय डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मोहा मन

देवघर : डॉल्फिन डांस एकेडमी व बुआ फिल्म्स के सौजन्य से केके स्टेडियम में रविवार को मनोज आर्यन की देख-रेख में ऑल झारखंड डांस सह गायन प्रतियोगिता ‘झूम ले गाले सुर मिला ले’ के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन किया गया. इसमें लड़कियों का बोलबाला रहा. दोनों मुख्य पदक लड़कियों के नाम रहा. इसके सीनियर व जूनियर दोनों वर्गों में लड़कियों ने बाजी मार ली. डांस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में मिस्टी व जूनियर वर्ग में उदिप्तिका ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त की.
गायन में जमशेदपुर के चंदन सिंह प्रथम हुए. सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता अमर सिंह, राहुल कुमार, डा अमित कुमार, डा वीरेंद्र सिंह, सचिन मिश्रा, पूरण शंकर फलाहारी, विकास कुमार, प्रो रामनंदन सिंह, प्रदीप सिंह देव, राकेश कुमार अतिथियों के हाथों मेडल देकर सम्मानित किया गया.
प्रतियोगिता में झारखंड के कई जिलों के अलावा बिहार के भी कलाकारों ने हिस्सा लिया. एकल व सामूहिक डांस का प्रदर्शन कर कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया. यह रात्रि आठ बजे से शुरू होकर 11:30 बजे तक चला. इसमें पांच राउंड के बाद प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवालों की घोषणा की गयी. मंच संचालन रोशन मिश्रा ने की. इसे सफल बनाने में डॉल्फिन डांस एकेडमी के निर्देशक अजीत केसरी, अमरेश राज, पार्षद सह भाजपा जिला महिला मोरचा अध्यक्ष रीता चौरसिया, समाज सेवी शाह अब्दुल कादिर इकबॉल, अनिल राज, युधिष्ठिर प्रसाद राय, रामसेवक गुंजन, सोमेन सर दिल्ली, सुनील सर, संजय सर मुम्बई, रूपा मैम कोलकाता, ऋषि सर पटना, आदर्श राजपूत, मानस झा, डा मंजू बैंकर, डा अंजू बैंकर, शशि आनंद, मुकेश साह, सौरभ, नीतेश, जवाहर सिंह, संगीता सुल्तानियां, अंजना बजाज आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
परिणाम एक नजर में
डांस प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में
प्रथम :उदिप्तिका
द्वितीय-ऋषि
तृतीय-तारा प्रवीण
डांस प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में
प्रथम-मिस्टी
द्वितीय-रितेश राज
तृतीय-अंजलि केसरी
सांत्वना पुरस्कार
रक्षम चौरसिया, शशांक
गायन प्रतियोगिता में
प्रथम-चंदन सिंह (जमशेदपुर)
द्वितीय-रिया अदीति
तृतीय-भाग्य धर
12 बजे हुई घोषणा व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
आठ बजे से रात्रि 11:30 बजे तक चला कार्यक्रम
कलाकारों के चयन में निर्णायक भी परेशान
कई कलाकारों ने की उम्दा प्रदर्शन
जूनियर डांस में उदिप्तिका व सीनियर में मिस्टी ने मारी बाजी
गायन में चंदन सिंह जमशेदपुर हुए फस्ट
अतिथियों के हाथों विजेता हुए सम्मानित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें