उन्होंने कहा कि अचानक तबीयत बिगड़ जाने की वजह से वह गोड्डा में इमरजेंसी लैंडिग कर रोड मार्ग से धनबाद जा रही थी. इसी क्रम में सड़क किनारे बासुकिनाथ मंदिर लिखा देख बाबा मंदिर आने के मन किया और सीधे बाबा की कृपा से यहां पहुंच गयी़ं.
Advertisement
गंगा को देवघर लाने की योजना पर संत समाज करे फैसला : उमा भारती
देवघर: मां गंगे को देवघर लाना कोई दुर्लभ काम नहीं है़ लेकिन, आस्था से जुड़ी मां गंगा को देवघर लाना नेताओं के बस में नहीं है. गंगा मां को देवघर लाने के लिए साधु-संत व पुरोहित समाज फैसला करे़ उक्त बातें केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहीं. उमा भारती सोमवार शाम में अचानक […]
देवघर: मां गंगे को देवघर लाना कोई दुर्लभ काम नहीं है़ लेकिन, आस्था से जुड़ी मां गंगा को देवघर लाना नेताओं के बस में नहीं है. गंगा मां को देवघर लाने के लिए साधु-संत व पुरोहित समाज फैसला करे़ उक्त बातें केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहीं. उमा भारती सोमवार शाम में अचानक बाबा मंदिर पहुंची. उन्होंने कहा कि साहेबगंज से गंगा को देवघर लाने से आसान काम होगा सुलतानगंज से लाना. इसके लिए बिहार सरकार से बात की जायेगी. यह कोई बड़ी बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि आज अक्षय तृतीया तिथि है जोकि मेरी जन्म तिथि भी है. इधर, केंद्रीय मंत्री के आने की सूचना जिला प्रशासन को भी नहीं थी. इस वजह से करीब आधे घंटे बाद एसपी ए विजयलक्ष्मी के नेतृत्व में पुलिस बल बाबा मंदिर पहुंच सकी. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नवल किशोर राय, भाजपा नेता विनोद दत्त द्वारी, बाबू सोना श्रृंगारी सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement