11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास विरोधी हैं डीडीसी, सरकार हटाये

देवघर: जिला परिषद और डीडीसी के बीच टकराहट बढ़ती ही जा रही है. चेयरमैन रीता देवी द्वारा लिखे पत्र का तामिला डीडीसी नहीं कर रही हैं. यही नहीं उनके द्वारा मासिक बैठक बुलाने के पत्र की अवहेलना करते हुए बैठक तक नहीं बुलाती हैं. तीन माह से ऊपर हो गये, लेकिन अभी तक स्टैंडिंग कमेटी […]

देवघर: जिला परिषद और डीडीसी के बीच टकराहट बढ़ती ही जा रही है. चेयरमैन रीता देवी द्वारा लिखे पत्र का तामिला डीडीसी नहीं कर रही हैं. यही नहीं उनके द्वारा मासिक बैठक बुलाने के पत्र की अवहेलना करते हुए बैठक तक नहीं बुलाती हैं. तीन माह से ऊपर हो गये, लेकिन अभी तक स्टैंडिंग कमेटी का गठन देवघर में नहीं हो पाया है.

जबकि स्टैंडिंग कमेटी के गठन के लिए कई बार चेयरमैन ने डीडीसी से कहा है. कुल मिलाकर पंचायतीराज व्यवस्था और ब्यूरोक्रेट के बीच की टकराहट का खामियाजा यहां के लोग भुगत रहे हैं. विकास बाधित है. विकास योजनाओं में पंतायती राज के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की अनदेखी हो रही है. उनसे पूछा तक नहीं जा रहा है. इससे क्षुब्ध होकर जिला परिषद की चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन संतोष पासवान सहित तमाम सदस्यों ने डीडीसी के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. अब यह टकराहट सतह पर आती दिख रही है.

बैठक बुलाने की बात फिर ठुकरायी
बुधवार को डिप्टी चेयरमैन संतोष पासवान के नेतृत्व में जिप सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल डीडीसी से मिला और डीडीसी से अपील की कि 26.4.2016 को बैठक बुलायी जाये. श्री पासवान ने कहा कि डीडीसी ने कहा कि उन्हें अभी फुर्सत नहीं है. जब मुझे समय मिलेगा, तब बैठक बुलायेंगे. डिप्टी चेयरमैन ने कहा कि यह जनप्रतिनिधियों का अपमान है. लगातार वे बैठक को टालती जा रही हैं.
अब होगी आर-पार की लड़ाई : चेयरमैन
जिप चेयरमैन रीता देवी ने कहा कि डीडीसी लगातार उनके पत्र की अवहेलना कर रही हैं. मासिक बैठक तक नहीं हो रही है. पंचायतीराज की राह में रोड़ा बन रही हैं डीडीसी. ऐसी डीडीसी के साथ काम करना अब संभव नहीं है. अब आर-पार की लड़ाई होगी. उन्होंने इस आशय की शिकायत सीएम से भी की है.
नकारात्मक रवैया है डीडीसी का : डिप्टी चेयरमैन
डिप्टी चेयरमैन संतोष पासवान ने कहा कि डीडीसी का रवैया नकारात्मक है. इससे विकास कार्य बाधित हो रहा है. जिस तरह से डीडीसी का तानाशाही रवैया है, इससे जनप्रतिनिधियों की अवहेलना हो रही है. ऐसे में इस डीडीसी के रहते पंचायतीराज को मजबूती नहीं मिलेगी. सरकार ऐसे अफसर को हटाये.
पंचायतीराज की राह में बाधा हैं डीडीसी : महेंद्र यादव
जिप सदस्य महेंद्र यादव ने कहा कि बापू जी के पंचायीतराज का सपना ऐसे लापरवाह अधिकारी के रहते पूरा नहीं हो सकता है. जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि का डीडीसी अपमान कर रही हैं. सारा पावर अपने पास रखने का प्रयास कर रही हैं. बैठक नहीं बुलाकर सब कुछ अपने आप करना चाहती है.
नहीं हुआ स्टैंडिंग कमेटी का गठन : बलबीर राय
जिप सदस्य बलबीर प्रसाद राय ने कहा कि डीडीसी का रवैया नकारात्मक है. किसी भी तरह का काम वे करने को तैयार नहीं हैं. तीन माह से ऊपर हो गये, अभी तक स्टैंडिंग कमेटी का गठन भी नहीं हुआ है. इस काम में डीसीसी कोई रूचि नहीं ले रही हैं. इसलिए सरकार ऐसे अफसर पर कार्रवाई करे.
काम कम, राजनीति ज्यादा कर रही डीडीसी : बिरजू राउत
जिप सदस्य बिरजू राउत ने कहा कि जनता ने उन लोगों को चुना है. डीडीसी का ऐसा रवैया रहेगा तो विकास कैसे होगा. डीडीसी बैठक से भागती हैं. दर्जनों फाइलों को रोककर रखी हैं. डीडीसी सरकारी काम कम और राजनीति ज्यादा कर रही हैं. सरकार कार्रवाई करे.
क्या कहती हैं डीडीसी मीना ठाकुर
26 अप्रैल को रांची में सरकारी बैठक है. उस बैठक में शामिल होना अनिवार्य है. इसलिए जो तिथि चेयरमैन दे रही हैं, उसमें बैठक करना संभव नहीं है. अब मैं एक ही तिथि में रांची की बैठक में जाऊं या जिप की बैठक में रहूं. इस तरह सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.
-मीना ठाकुर, डीडीसी, देवघर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel