छह महीने में छह दुष्कर्म
Advertisement
मधुपुर व जसीडीह स्टेशन की सुरक्षा पर सवालिया निशान
छह महीने में छह दुष्कर्म देवघर/मधुपुर : देवघर जिले के रेलवे स्टेशन लगातार असुरक्षित होते जा रहे हैं. रात के समय स्टेशन के आसपास असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं. रात होते ही ऐसे तत्व स्टेशन में न सिर्फ शराब, गांजा का नशा करते है, बल्कि आने-जाने वाली महिलाओं पर गलत निगाह रखते हैं […]
देवघर/मधुपुर : देवघर जिले के रेलवे स्टेशन लगातार असुरक्षित होते जा रहे हैं. रात के समय स्टेशन के आसपास असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं. रात होते ही ऐसे तत्व स्टेशन में न सिर्फ शराब, गांजा का नशा करते है, बल्कि आने-जाने वाली महिलाओं पर गलत निगाह रखते हैं और मौका मिलते ही मासूम या अकेली महिला को हवश का शिकार बना डालते हैं. बुधवार की रात जसीडीह स्टेशन से ही बाहर ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया.
रेप की घटना हुई. अपराधी इतने बेखौफ हैं कि घटना को अंजाम देने के बाद भी स्टेशन के बाहर ताश खेलते हैं. पिछले छह माह में मधुपुर स्टेशन व ट्रेन में गैंग रेप की तीन-तीन घटना घट चुकी है. जबिक वर्ष 2016 में जसीडीह थाना क्षेत्र व कुंडा थाना क्षेत्र में कुल तीन रेप की घटना हुई.
10 मार्च की रात हुआ था सामूहिक दुष्कर्म
मधुपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन में सोयी 25 वर्षीया महिला का अपहरण कर रात को छह युवकों ने डंगालपाड़ा ले जाकर गैंग रेप किया था. इससे पूरे रेल प्रशासन में खलबली मच गयी. गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के चंदौली की विवाहिता अपने पिता के साथ रांची से इलाज करा कर रात को नौ बजे मधुपुर स्टेशन में उतरी और दोनों ट्रेन में सो गये. इसके बाद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में पीड़िता के पिता के बयान पर रेल थाना कांड संख्या 5/16 दर्ज किया गया है.
ट्रेन में 27 दिसंबर को हुआ गैंग रेप
हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस के मिलेट्री डिब्बे में सवार 14 वर्षीया नाबालिग छात्रा के साथ आर्मी के तीन जवानों ने जबरन शराब पीला कर सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता हावड़ा से लुधियाना जा रही थी. घटना के बाद आरपीएफ ने पीडि़ता व एक आरोपी को मधुपुर में उतार कर रेल पुलिस को सौंप दिया. दिन दहाड़े उसके साथ ट्रेन में गैंग रेप हुआ. घटना को लेकर मधुपुर रेल थाना में मामला दर्ज कर उसे हावड़ा भेज दिया गया.
एक अगस्त को भी हुआ सामूहिक दुष्कर्म
मधपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक के पास जीआरपी बैरेक के निकट मैकनिक रेस्ट हाउस परिसर में भी एक 25 वर्षीया महिला के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया था. बताया जाता है कि दो दिन तक महिला के साथ गैंग रेप कर उसे बुरी तरह पीट कर अधमरा कर दिया गया था. इसके आरोपी की शिनाख्त नहीं हो पायी है. इसको लेकर भी मधुपुर रेल थाना में गैंग रेप का मामला दर्ज किया गया है.
कुंडा व जसीडीह में भी हुई थी घटना
मार्च में कुंडा थाना क्षेत्र के चरकी पहाड़ी में महिला के साथ घर में दिन-दहाड़े रेप की घटना हुई थी. जबकि जसीडीह थाना के गंगटी गांव में मार्च में ही युवती के साथ रेप की घटना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement