रामुडीह पंचायत : किसी भी गांव में शौचालय निर्माण शत-प्रतिशत नहींफोटो प्रतिनिधि, देवीपुरमुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत खुले में शौच मुक्त पंचायत का पुरस्कार प्रखंड केे रामुडीह पंचायत को दिया गया. इसके तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस पंचायत की मुखिया को सम्मानित कर एक लाख का चेक भी दिया गया. प्रभात खबर ने जब इस पंचायत की पड़ताल की तो जमीन पर हकीकत कुछ और ही सामने आयी. रामुडीह पंचायत में कुल 11 गांव हैं, लेकिन इनमें से एक भी ऐसा गांव नहीं है जहां पर शौचालय निर्माण का शत-प्रतिशत कार्य पूरा हुआ हो. स्थिति यह है कि कहीं शौचालय में छत नहीं है, तो कहीं दरवाजा नहीं लगा है. ऐसे में ग्रामीण आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर हैं. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय पूर्ण नहीं होने के कारण हमलोग हज भी शौच के लिए बाहर जाते हैं. ————————क्या कहते हैं ग्रामीणशौचालय बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक दरवाजा नहीं लगने के करण हमलोगों को लाचारी में शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. – देवंती देवीकर्ज लेकर शौचालय बनवाया, लेकिन अभी तक मुझे पैसे नहीं मिले हैं. – सीताराम दासशौचालय अभी तक आधा-अधूरा बनाया गया है. ऐसे में खुले में शौच मुक्त की कल्पना नहीं की जा सकती है. – प्रदीप सिन्हा
BREAKING NEWS
??????? ?????? : ???? ?? ???? ??? ?????? ??????? ??-??????? ????
रामुडीह पंचायत : किसी भी गांव में शौचालय निर्माण शत-प्रतिशत नहींफोटो प्रतिनिधि, देवीपुरमुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत खुले में शौच मुक्त पंचायत का पुरस्कार प्रखंड केे रामुडीह पंचायत को दिया गया. इसके तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस पंचायत की मुखिया को सम्मानित कर एक लाख का चेक भी दिया गया. प्रभात खबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement