Advertisement
भूमि घोटाले में फंसे कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई शुरू
देवघर : देवघर भूमि घोटाला में फंसे एक दर्जन सरकारी कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसमें वैसे सरकारी कर्मी शामिल हैं, जिनके ऊपर सीबीआइ ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दिया है. अब सरकार के संबंधित विभाग के निर्देशानुसार डीसी ने उक्त दर्जन भर कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का […]
देवघर : देवघर भूमि घोटाला में फंसे एक दर्जन सरकारी कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसमें वैसे सरकारी कर्मी शामिल हैं, जिनके ऊपर सीबीआइ ने चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दिया है.
अब सरकार के संबंधित विभाग के निर्देशानुसार डीसी ने उक्त दर्जन भर कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया. घोटाले में फंसे कर्मियों के खिलाफ प्रपत्र(क) गठन की प्रक्रिया शुरू कर संबंधित विभाग को सूचना दी जायेगी. अब सभी एक दर्जन कर्मियों का आरोप पत्र कार्यालय में तैयार किये जा रहे हैं. इसके लिए सीबीआइ का चार्जशीट में आरोप के तथ्य समेत कार्यकाल व सर्विस बुक को खंगाला जा रहा है. सर्विस बुक में यह भी देखा जा रहा है कि पूर्व में भी तो उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
सीआइ के घर का पता नहीं मिल रहा
आरोप पत्र में घोटाले में फंसे कर्मियों के पैतृक घर का भी नाम व पता शामिल किया जा रहा है. छानबीन के क्रम में मोहनपुर अंचल के तत्कालीन सीआइ ललन मेहरा के घर का पता मोहनपुर अंचल कार्यालय के अभिलेखों में नहीं मिल रहा है. ललन मेहरा का तबादला भी साहिबगंज जिले में हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement