22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में नहीं बने क्राफ्ट रूम प्रयोगशाला व पुस्तकालय

देवघर : जिले के 20 सरकारी हाइस्कूलों में योजना के तहत क्राॅफ्ट रूम, पुस्तकालय व प्रयोगशाला निर्माण के लिए 18-18 लाख रुपये दिये गये हैं. इसके कई माह गुजर जाने के बाद भी चिह्नित स्कूलों में योजना कार्य आरंभ नहीं किया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी चिह्नित […]

देवघर : जिले के 20 सरकारी हाइस्कूलों में योजना के तहत क्राॅफ्ट रूम, पुस्तकालय व प्रयोगशाला निर्माण के लिए 18-18 लाख रुपये दिये गये हैं. इसके कई माह गुजर जाने के बाद भी चिह्नित स्कूलों में योजना कार्य आरंभ नहीं किया गया है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी चिह्नित स्कूलों के हेडमास्टर का वेतन मार्च 2016 से बंद करने का निर्णय लिया है. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पाठ्यक्रम के तहत हाइस्कूलों के छात्र-छात्राओं को क्रॉफ्ट की शिक्षा सहित पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला का लाभ दिये जाने का प्रावधान किया गया है. योजना कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए पिछले वर्ष ही राशि का आवंटन किया गया था. आवंटित राशि को चिह्नित स्कूलों में उसी वक्त आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ भेज दिया गया था, लेकिन योजना की राशि बैंक खाते में पड़ी हुई है. इसके अलावा स्कूलों में शौचालय निर्माण सहित चहारदीवारी निर्माण की स्थिति भी काफी दयनीय है. योजना कार्यों को धरातल पर नहीं उतारे जाने पर विभागीय पदाधिकारी काफी सख्त हैं.
कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी
क्राफ्ट रूम सहित पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला निर्माण के लिए चिह्नित स्कूलों को 18-18 लाख रुपये स्कूलों को भेज दिया गया है, लेकिन अबतक निर्माण कार्य आरंभ नहीं हुआ. इस कारण अन्य योजनाओं की प्रगति भी धीमी है. इसलिए मार्च 2016 से हेडमास्टर के वेतन भुगतान पर रोक लगाया गया है.
– उदय नारायण शर्मा
जिला शिक्षा पदाधिकारी, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें