देवघर : शहर के करनीबाग मुहल्ले में किराये के कमरे में रहने वाले यूपी अंतर्गत सांबली जिले के ककोर, केराना निवासी फेरीवाले का एक लाख रुपया अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली.
घटना को लेकर फेरी वाले याकूब खान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि 12 को अपने दो साथियों को छोड़ कर वे लोग कपड़ा बिक्री करने चले गये. वहीं दोनों साथी भी कहीं आसपास में ही घूमने निकला था. इसी बीच मौका पाकर चोर कमरे का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया.
अंदर में रखे फेरी वालों की अटैची का लॉक तोड़ कर उसमें रखे करीब एक लाख रुपया चोरी कर फरार हो गया. फेरी वाले जब अपने कमरे में लौटे, तब घटना की जानकारी हुई. इसके बाद उनलोगों ने नगर थाना पहुंच कर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
जानकारी हो कि एक साल पूर्व भी एक फेरी वाले के कमरे से इसी तरह चोरी हुई थी. उस कांड के आरोपितों का भी अब तक पुलिस पता नहीं लगा सकी है.