उसे दूर करते हुए जल्द से जल्द बेरोजगार दुकानदारों के हित में निबटारा किया जाय. उन्होंने कहा कि 11 वर्ष पूर्व एकरारनामा कर दुकान आवंटित किया गया था. दुकानदारों ने कहा कि दुकान आवंटित करने के नाम पर 25 हजार रूपये भी लिये गये लेकिन आज तक दुकान आवंटित नहीं किया गया.
जिप अध्यक्ष रीता देवी ने कहा कि सारठ डाक बंगला में स्थित नव निर्मित जिला परिषद की दुकान आवंटन में जो भी त्रुटियां पूर्व से थी, उसे दूर करते हुए जल्द से जल्द दुकानदारों व विभाग के हित को देखते हुए समस्या का निबटारा किया जायेगा. इसे लेकर जिला परिषद की बैठक में चर्चा की जायेगी. इस अवसर पर समाजसेवी अषोक राय, सुकुमार मंडल, दिलीप शर्मा आदि उपस्थित थे.