15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलसार पार्क: नये साल का जश्न मनाने जुटेंगे लोग

देवघर: नववर्ष को लेकर चारों तरफ उमंग है. पुराने साल की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. नये साल आने में महज कुछ ही दिन बच गये हैं. बाबानगरी का जलसार पार्क भी नये साल की स्वागत की तैयारी के लिए नये लुक में दिखायी दे रहा है. नये साल का जश्न मनाने काफी संख्या […]

देवघर: नववर्ष को लेकर चारों तरफ उमंग है. पुराने साल की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. नये साल आने में महज कुछ ही दिन बच गये हैं. बाबानगरी का जलसार पार्क भी नये साल की स्वागत की तैयारी के लिए नये लुक में दिखायी दे रहा है. नये साल का जश्न मनाने काफी संख्या में स्थानीय लोग व पर्यटक आते हैं. सैर सपाटा व पिकनिक मनाने के लिए लोगों का पसंदीदा स्थल बन चुका है. इसको लेकर जलसार चिल्ड्रेन पार्क भी तैयारी में जुट गयी है.

पार्क में रंग-बिरंगा फूल-पौधा लगाया जा रहा है. इसमें गुलाब, गेंदा फूल सहित कई मौसमी फूल खिल गये हैं. पार्क फूलों से गुलजार हो रहा है. पर्यटकों के स्वागत में भव्य प्रवेश द्वार बन कर तैयार है. यह दूर से ही दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. दीवारों का रंग-रोगन किया गया. इसकी सुंदरता देखते ही बन रही है. नव जोड़ों को आकर्षित करने के लिए दो बांस का छोटा घर बनाया गया है. उसमें बैठकी के लिए कुरसी भी बनायी गयी है. यहां आराम से बैठकर बात कर सकते हैं. पार्क के व्यवस्थापक हरिशंकर चौबे ने बताया कि नव वर्ष को लेकर पार्क को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. जलसार पार्क नये लुक में दिखेगा. पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े, नये मेयर रीता राज, डिप्टी मेयर नीतू देवी, सीइओ सभी का पूरा सहयोग मिल रहा है. इसलिए नव वर्ष में पार्क लोगों को काफी प्रभावित करेगा. बच्चों के मनोरंजन के लिए नये-नये साधन उपलब्ध कराया जा रहा है.
साधन क्या है
जलसार चिल्ड्रेन पार्क तक आने के लिए चारों ओर पीसीसी मार्ग है. यह शहर के बीचोबीच अवस्थित है. टावर चौक से रिक्शा, टेंपो व टमटम से यहां जाया जा सकता है. वाहन रखने के लिए पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने पार्किंग की सुविधा है. उसे और विकसित करने की जरुरत है.
दूरी कितनी है
टावर से लगभग डेढ़ किलोमीटर
बरमसिया से एक किलोमीटर
बाबा मंदिर से लगभग दो किलोमीटर
तिवारी चौक से एक किलोमीटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें