प्रभात इवेंट के तहत पुस्तक मेला में डांस कंपीटिशन का आयोजनउदीप्तिका, रितेश व आस्था ने मारी बाजीसंवाददाता, देवघरप्रभात खबर इवेंट के तहत रविवार को पुस्तक मेला में ओपेन डांस कंपीटिशन हुआ. इसमें स्कूली स्तर के छात्र-छात्राएं बतौर प्रतिभागी सम्मिलित हुए. उक्त कंपीटिशन में कुछ छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने ऐसा जलवा बिखेरा कि उनलोगों के प्रदर्शन से लोग ताली थपथपाने को विवश हो गये. डांस कंपीटिशन में नन्हीं उदीप्तिका ने प्रथम, रितेश राज ने द्वितीय व आस्था ने तृतीय स्थान हासिल किया. तीनों विजयी प्रतिभागियों को निर्णायक तृषा देवनाथ दास व मनोज आर्यन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम संचालन रोशन कुमार मिश्र ने किया. जबकि इस मौके पर बतौर अतिथि शांति निकेतन के संगीत शिक्षक प्रो सुमित बसु, मेला संचालन समिति के संयोजक डॉ सुभाष राय, प्रभात खबर के यूनिट हेड बादल गोरांय समेत अन्य मौजूद थे. डांस कंपीटिशन में प्रीति पायल, अंजलि, सेजल, रीतेश राज, साकेत दत्त द्वारी, विष्णु प्रिया, तनीषा, पुतुल, शिवानी, काव्या प्रिया, पियूष आनंद दुबे, खुशी सरगम, सूरज सोरेन, बीएसजी सामंत, वत्सला, तुषिता अंबष्ठ, उदीप्तिका, अभिनव, अरणव, आयुषी, आस्था, कशिस, ऋषि राज, देवाशीष कश्यप, विशाल कुमार, शिवा भारती, पूजा प्रेमी, सर्वोत्तम राज, निधि व आस्था ने हिस्सा लिया. सोमवार को प्रभात इवेंट के तहत आओ अंताक्षरी खेलें प्रतियोगिता आयोजित होना है. —————————बॉक्स मेंप्रभात इवेंट में आज आओ अंताक्षरी खेलेंप्रभात खबर की अोर से सोमवार को दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे तक आओ अंताक्षरी खेलें प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इवेंट्स में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी. साथ ही विजयी प्रतिभागियों को प्रभात खबर की अोर से पुरस्कृत किया जायेगा.
लेटेस्ट वीडियो
?????? ????? ?? ??? ?????? ???? ??? ???? ???????? ?? ?????
प्रभात इवेंट के तहत पुस्तक मेला में डांस कंपीटिशन का आयोजनउदीप्तिका, रितेश व आस्था ने मारी बाजीसंवाददाता, देवघरप्रभात खबर इवेंट के तहत रविवार को पुस्तक मेला में ओपेन डांस कंपीटिशन हुआ. इसमें स्कूली स्तर के छात्र-छात्राएं बतौर प्रतिभागी सम्मिलित हुए. उक्त कंपीटिशन में कुछ छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने ऐसा जलवा बिखेरा कि उनलोगों के प्रदर्शन से […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
