देवघर : कोलनीपाथर से जयपुर जा रही यात्रियों से भरी ऑटो शनिवार को पलट गयी. घटना में ऑटो पर सवार कोलनीपाथर गांव निवासी एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए मोहनपुर सीएचसी लाया गया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की गंभीर हालत देख कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घायलों में रीता देवी, हूरो शर्मा, रुक्मनी देवी, निर्गुन शर्मा सहित अन्य घायल हो गये हैं.
घायलों के अनुसार वे लोग सभी सूर्योपासना के पर्व में शामिल होने जा रहे थे. उसी दौरान चालक का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हुआ.
