राज्यपाल के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन
देवघर : केंद्र सरकार पर जनविरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने शनिवार को टावर चौक स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने किया.
धरना में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह मौजूद थे. धरना के बाद मांगों के समर्थन में राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. जिलाध्यक्ष कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लोगों से झूठे वायदे कर सत्ता हासिल की. सरकार बनने के बाद न महंगाई घटी, न किसानों का भला हुआ. किसानों की जमीन को पूंजीपतियों के हित में जोर जबरदस्ती से ली जा रही है.
कांग्रेस की जनहित योजनाओं को बंद कर कॉरपोरेट के हित में काम किया जा रहा है. पूर्व सचिव अशोक राय ने कहा कि मोदी सरकार नेहरू परिवार को जेल में डालने की गलती नहीं करें. पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह ने कहा कि जनता मोदी सरकार से सावधान हो जाये. राष्ट्रहित में कांग्रेस को देश की बागडोर दें. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अमरेंद्र कुमार सोना व धन्यवाद ज्ञापन प्रो उदय प्रकाश ने किया.
इस अवसर पर फैयाज कैसर, राजेंद्र दास, रंजीत सिंह, जियाउल हसन, केदार दास, डॉ अनूप, शुकदेव दूबे, संजय सिंह, हुरो बाबा, बबलू बाबा, प्रो उदय प्रकाश, प्रमिला देवी, मुन्ना सिंह चावला, नगर अध्यक्ष श्याम, रवींद्र नाथ मिश्रा, छात्र नेता गोल्डी, किशोर कुमार ठाकुर, ललित झा, विजयनाथ मिश्रा, मकसूद आलम, प्रो करूणाकर महराज, बृजभूषण राम, विवेक मिश्रा, उज्जवल वर्मा, रोशन सिंह, ऋषिकेश, संजय भगत, गंगा राउत, मन्नु प्रसाद चौधरी, सादिक अंसारी आदि शामिल थे.
