सास-बहू ने दर्ज करायी मारपीट की काउंटर प्राथमिकी – दोनों लौट रही थी बांका कोर्ट से- दोनों ने एक-दूसरे पर लगाया मारपीट व छिनतई कर दांत काटने का आरोपसंवाददाता, देवघरसास-बहू के बीच हुए विवाद में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ काउंटर प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, पहला मामला सीमावर्ती चांदन थाना क्षेत्र निवासी पूजा देवी ने दर्ज कराया है, जिसमें उसने अपनी सास गायत्री देवी को आरोपित बनाया है. जिक्र है कि उसकी शादी 13 फरवरी 2013 को नीरज वर्णवाल के साथ हुई थी. ससुराल वालों ने दहेज के कारण उसे मारपीट कर निकाल दिया तो वह मायके की फुआ बेबी देवी के पास रहने लगी. 18 दिसंबर को बांका कोर्ट से लौटने के दौरान फुआ की दवा लेने देवघर आ रही थी. उसी बस से उसके पति व सास भी आ रहे थे. हदहदिया पुल के समीप बस से उतरते ही सास ने मोबाइल पटक दिया और बाल पकड़ कर गिराते हुए दांत काट ली. इसके बाद वह किसी तरह भागते हुए नगर थाना पहुंची और शिकायत दिया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 1090/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने गायत्री देवी को आरोपित बनाया है. उधर, पुराना मीना बाजार क्लब ग्राउंड के समीप निवासी गायत्री देवी ने भी बहू पूजा देवी के खिलाफ काउंटर प्राथमिकी नगर थाना कांड संख्या 1091/15 दर्ज कराया है. आरोप है कि वह बांका कोर्ट में तारीख से लौट रही थी. पति देवेंद्र वर्णवाल ने वहां बस पर चढ़ा दिया. बाद में पूजा देवी भी आकर बस पर चढ़ी, उसे चांदन में उतरना था किंतु देवघर आ गयी. हदहदिया पुल के पास उतरी तो पूजा देवी भी उतर गयी और मारपीट कर नगदी पैसा-मोबाइल की छिनतई कर ली. पूजा ने उन्हें चप्पल से मारा है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल में जुटी है.
BREAKING NEWS
???-??? ?? ???? ????? ?????? ?? ?????? ?????????
सास-बहू ने दर्ज करायी मारपीट की काउंटर प्राथमिकी – दोनों लौट रही थी बांका कोर्ट से- दोनों ने एक-दूसरे पर लगाया मारपीट व छिनतई कर दांत काटने का आरोपसंवाददाता, देवघरसास-बहू के बीच हुए विवाद में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ काउंटर प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement