देवघर: सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से मंडल कारा के विचाराधीन नि:शक्त बंदी सत्य नारायण मंडल मधुपुर स्टेशन से मंगलवार की सुबह करीब 6:20 बजे फरार हुआ था. उक्त बंदी ने हथकड़ी से हाथ निकाल कर खुद रस्सी खोली थी, इसके बाद फरार हो गया. भीड़ का फायदा उठा कर वह भाग गया, तब सुरक्षा कर्मियों को घटना की भनक लगी. इस संबंध में हवलदार सुधीर कुमार ने रेल थाना मधुपुर में कांड संख्या 52/13 भादवि की धारा 224 के तहत उसी दिन प्राथमिकी भी दर्ज करा दी है. वहीं एसपी सहित मंडल कारा में उनके द्वारा घटना की लिखित शिकायत बुधवार को दी गयी.
24 को ले गये थे रांची रिम्स
प्राथमिकी में जिक्र है कि हवलदार श्री कुमार व पुलिस 568 महेंद्र रजक को बंदी सत्य नारायण मंडल को इलाज कराने रिम्स रांची ले जाने के लिये कमान मिला था. यहां से वे लोग सरकारी वाहन से उसी दिन सुबह आठ बजे इलाज कराने सत्य नारायण को रांची ले गये थे. 25 को रिम्स रांची में इलाज कराने के बाद सरकारी वाहन उपलब्ध नहीं हो सका तो बंदी को पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा देवघर ला रहे थे. फरार बंदी के भागने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसके घर तक खोजबीन की बावजूद कुछ सुराग नहीं मिल सका.
ऑटो चालक हत्याकांड का आरोपित है बंदी
बंदी सत्य नारायण ऑटो चालक हत्याकांड का बंदी है. पैर से वह नि:शक्त है. बावजूद उसने ऑटो चालक के गले में रस्सी लगा कर हत्या कर दी थी. इस संबंध में उसके खिलाफ सारवां थाना कांड संख्या 168/12 दर्ज हुआ था. इसी कांड में वह विचाराधीन बंदी है. पूर्व में ट्रेन में नशाखुरानी आदि की घटना में उसकी सहभागिता रहती थी. उसी क्रम में उसका पैर ट्रेन से कटा था.