मृतका के परिजनों ने दर्ज कराया मामला, लगाया आरोपबाइक नहीं देने पर ससुरालवालों ने की हत्याशरीर समेत अंदरुनी अंगों में भी मिले चोट के निशान फोटोः- 1 मृतका नजमुनं निशा उर्फ पुतुल 2 सड़क जाम करते लोग 2 शव को रख कर जाम करते लोग 4 लोगों को समझाते पुलिस पदाधिकारी 5 लोगों से बात करते बीडीओ सह सीओ विशाल कुमार प्रतिनिधि, पालोजोरी पालोजोरी थाना क्षेत्र के अंगवाली गांव में शुक्रवार की सुबह दहेज लोभियों द्वारा नवविवाहिता की हत्या का मामला प्रकाश में आया है. सारठ थाना क्षेत्र के बगडबरा गांव निवासी मृतका नजमुन निशां उर्फ पुतुल के चाचा कमरूद्दीन मिंया ने पालोजोरी थाना में दामाद, समधी, समधन सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि उसके भाई मजीद मियां की पुत्री 20 वर्षीय नजमुन निशां उर्फ पुतुल का विवाह लगभग नौ माह पूर्व पालोजोरी थाना क्षेत्र के अंगवाली गांव निवासी मुख्तार मिंया उर्फ मुसु मिंया के पुत्र अबुल हसन के साथ धूमधाम से किया था. शादी में सामर्थ्य के अनुसार रुपये व जेवर आदि लाखों के सामान दिये. शादी के दो तीन माह तक सबकुछ ठीक ठाक रहा. लेकिन उसके बाद से ही मोटरसाइकिल की मांग को लेकर नजमुन निशां के पति अबुल हसन व उसके परिवारवाले लगातार मारपीट करने लगे. ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने के कारण पुतुल हमेशा परेशान रहती थी. पुतुल ने इसकी सूचना फोन पर भी दी थी. ससुराल वालों से बात कर जल्द बाइक देने व बेटी को परेशान नहीं करने की बात कही थी. लेकिन 18 दिसंबर की सुबह करीब 5.30 बजे नजमुन के ससुर मुख्तार मियां ने बगडबरा फोन कर बताया कि आपलोग जल्दी आइए नजमुन की मृत्यु हो गई है. सूचना मिलने के बाद वे लोग अफरातफरी में अंगवाली पहुंचे तो देखा कि नजमुन के शरीर सहित अंदरूनी अंगों में गहरे चोट के निशान बने हुए हैं. इससे साफ पता चलता है कि उसके साथ मारपीट की गई है. जिससे उसकी मृत्यु हो गई है. घटना को आत्महत्या साबित करने के मकसद से नजमुन के ससुराल वालों द्वारा घर के अगल-बगल जहर छिड़क दिया था. प्राथमिकी में नजमुन की हत्या पति अबुल हसन, भैंसुर क्युम अंसारी, ननद मैरून खातून, सास फातीमा बीबी व ससुर मुख्तार अंसारी ने मारपीट और जहर पिलाकर हत्या करने का पालोजोरी थाना में कांड संख्या 147/15 भादवि 304बी/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं मृतका क ससुराल वाले फरार बताए जा रहे हैं. शव के साथ आक्रोशितों ने किया सड़क जाम हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रदर्शन करते हुए पालोजोरी-जामताड़ा व पालोजोरी-सारठ मुख्य मार्ग को महावीर मंदिर के पास जाम कर दिया है. लगभग तीन घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहा. जिस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम छुड़ाने के लिए बीडीओ सह सीओ विशाल कुमार सहित पुलिस निरीक्षक जीवन मरांडी पुलिस बल के साथ लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे थे. बाद में सीओ की अगुवाई में पुलिस द्वारा आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. जाम के कारण लंबी दूरी के कई यात्री वाहन फंसे रहे. जाम हटाने के लिए बीडीओ सह सीओ विशाल कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर जीवन मरांडी, थाना प्रभारी नुनु देव राय, एएसआई उमेश पांडे, राम प्रवेश राम जुटे हुए थे.
BREAKING NEWS
???? ???? ???? ?? ??????????? ?? ?? ?????
मृतका के परिजनों ने दर्ज कराया मामला, लगाया आरोपबाइक नहीं देने पर ससुरालवालों ने की हत्याशरीर समेत अंदरुनी अंगों में भी मिले चोट के निशान फोटोः- 1 मृतका नजमुनं निशा उर्फ पुतुल 2 सड़क जाम करते लोग 2 शव को रख कर जाम करते लोग 4 लोगों को समझाते पुलिस पदाधिकारी 5 लोगों से बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement