22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब से हाइवा के चार टायर बरामद

पालोजोरी : आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने की छापेमारी पालोजोरी : पालोजोरी थाना क्षेत्र के बलियापुर गांव के पास स्थित एक तालाब से पुलिस ने चार टायर बरामद किया. ट्रक से लुटे गए 18 टायरों में से पुलिस ने अब तक कुल 16 टायरों को बरामद करने में सफलता हासिल की है. लूटकांड में […]

पालोजोरी : आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने की छापेमारी
पालोजोरी : पालोजोरी थाना क्षेत्र के बलियापुर गांव के पास स्थित एक तालाब से पुलिस ने चार टायर बरामद किया. ट्रक से लुटे गए 18 टायरों में से पुलिस ने अब तक कुल 16 टायरों को बरामद करने में सफलता हासिल की है. लूटकांड में शामिल चार आरोपितों में से तीन को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया.
अपराधियों की निशानदेही पर शनिवार सुबह पालोजोरी थाना प्रभारी नुनु देव राय ने पालाजोरी के सगराजोर गांव से दो जेसीबी के टायर जबकि मसलिया थाना क्षेत्र के खुंटोजोरी तेंतरियाडंगाल गांव स्थित एक तालाब से हाइवा के चार टायर बरामद किए. पुलिस ने एक दिन पहले ही यह दावा किया था कि वह 24 घंटे के अंदर अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ लूटे गए टायरों को भी बरामद कर लिया जाएगा. शनिवार सुबह पुलिस जैसे ही तेतरियाडंगाल तालाब के पास पहुंचे. पुलिस को देखते ही लोगों की भीड़ तालाब के पास जमा हो गई. पालोजोरी थाना प्रभारी ने खुट्टोजोरी गांव के सरोज अंसारी व कबीर अंसारी को तालाब में उतारा व टायरों को निकलवाया. थाना प्रभारी ने दोनों को नगद राशि देकर पुरस्कृत भी किया.
स्वीकारा अपराध
पुलिस ने लूट कार्य को अंजाम देने वाले आरोपितों में से तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार किए गए अारोपितों में खुट्टोजोरी तेतरियाडंगाल के खलील अंसारी उर्फ इमरान के साथ-साथ लकराखौंदा गांव के हफीरूद्दीन अंसारी उर्फ बिच्छु व इसलाम मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, तीनों अपराधियों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकारी है. स्वीकारोक्ति बयान में आरोपितों ने अन्य कई लोगों के शामिल होने की बात कही है.
इससे पूर्व पुलिस ने बुधवार को चितरा थाना क्षेत्र के बनकनाली दिघरी गांव से लूटे गये 18 टायर में 10 टायर दिघरी गांव से टायर बरामद किये थे. इनमें एक खलिहान से हाइवा के छह व मुरगी फॉर्म से चार टायर बरामद किये थे. ट्रक चालक के बयान पर मंगलवार को पालोजोरी थाना में ट्रक चालक कृष्णा यादव के बयान पर लूट का मामला दर्ज हुआ था. दुमका के महारो बीड़ला शो रूम से स्टॉक ट्रांसफर के तहत हाईवा व जेसीबी के टायर टाटा भेजा जा रहा था. जिसमें से हाईवा का 15 व जेसीबी का 3 टायरों को अपराधियों ने बलियापुर के पास से लूट लिया था.
कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी नुनु देव राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के बलियापुर गांव के पास सोमवार संध्या को ट्रक से लूटे गए 18 टायरों में से 16 टायरों को बरामद कर लिया है. शेष दो टायरों को भी जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा. तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें