22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????????? ??? ?? ????? ???? ????

कार्यशाला . झारखंड के डाकमहाध्यक्ष ने दी जानकारीपोस्टऑफिस में अब बनेगा हवाई टिकट- स्थानीय होटल में व्यवसाय विकास व डाक बीमा पर कार्यशाला का आयोजन – बाजार से कम कीमत पर मिलेगा सोलर लैंप – हवाई टिकट बुकिंग सेवा प्रधान डाकघर सहित मधुपुर में भी होगा – देवघर व दुमका प्रधान डाकघर में एक महीने […]

कार्यशाला . झारखंड के डाकमहाध्यक्ष ने दी जानकारीपोस्टऑफिस में अब बनेगा हवाई टिकट- स्थानीय होटल में व्यवसाय विकास व डाक बीमा पर कार्यशाला का आयोजन – बाजार से कम कीमत पर मिलेगा सोलर लैंप – हवाई टिकट बुकिंग सेवा प्रधान डाकघर सहित मधुपुर में भी होगा – देवघर व दुमका प्रधान डाकघर में एक महीने में शुरू हो जायेगा एटीएम सेवासंवाददाता, देवघरझारखंड परिमंडल के डाकमहाध्यक्ष अनिल कुमार मंगलवार को व्यवसाय विकास व डाक बीमा पर स्थानीय एक होटल में आयोजित कार्यशाला में पहुंचे. उन्होंने कहा आज के दौर में डाकघर सारी सुविधाओं से लैस होता जा रहा है. अधिकांश डाकघर में कोरबैंकिंग सेवा बहाल हो चुकी है. देवघर व दुमका प्रधान डाकघर में 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच एटीएम सेवा आरंभ हो जायेगी. इसके बाद ग्राहकों को डेबिट कार्ड भी मिलेगा. फरवरी के अंत तक विश्व भर में मिलने वाली तमाम बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लोग डाकघर से ले सकेंगे. बहुत जल्द प्रधान डाकघर व मधुपुर के डाकघर से लोग हवाई टिकट भी कटा सकेंगे. पहले रेलवे काउंटर से ही हवाई टिकट की बुकिंग होगी. अगर व्यवसाय अच्छा रहा तो हवाई टिकट का अलग काउंटर खुलेगा. बाद में अन्य डाकघरों में भी हवाई टिकट बुकिंग की सुविधा चालू की जा सकती है. उन्होंने कहा कि डाकघरों में बाजार से 20 प्रतिशत कम मूल्य में सोलर लैंप की बिक्री शुरू की गयी है. उम्मीद है कि लोग अच्छी तादाद में इसका लाभ उठायेंगे. इसके अलावा डाकघरों में अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना भी चल रही है. इन सभी योजनाओं में अच्छी प्रगति है. उन्होंने कहा कार्यशाला का उद्देश्य भारत सरकार व स्थानीय स्तर पर संचालित योजनाओं के प्रति लोगों के बीच जागरुकता हो. डाक विभाग हमेशा सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहा है. इस भाव से कार्य नहीं होगा तो थकान व उदानसीनता आयेगी. मौके पर संताल परगना दुमका के प्रवर डाक अधीक्षक सत्यकाम, सहायक डाक अधीक्षक देवघर रामपरीखा प्रसाद, प्रधान डाकघर देवघर के डाकपाल शांतनु आजाद, डाक निरीक्षक बी देवघर अवध बिहारी सिंह, डाक निरीक्षक पाकुड़ वीर कुंवर सिंह, डाक निरीक्षक जामताड़ा सिकंदर प्रधान व डाक निरीक्षक साहेबगंज संतोष कुमार समेत अन्य डाककर्मी मौजूद थे. जानकारी हो कि डाकमहाध्यक्ष के साथ तीन सदस्यीय टीम अायी है, जो तीन दिनों तक संताल के विभिन्न डाकघरों का निरीक्षण करेगी. बाबा मंदिर में डाकमहाध्यक्ष ने की पूजा-अर्चनादेवघर. इसके पूर्व डाकमहाध्यक्ष अनिल कुमार बाबा मंदिर पहुंचे़ वहां बाबा बैद्यनाथ समेत अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना कर मंगल कामना की. इसके उपरांत उन्होंने कहा कि प्रधान डाकघर व बैद्यनाथ मंदिर डाकघर में अब हरिद्वार के सीलबंद गंगा जल की बिक्री शुरु की गयी है. मौके पर डाकपाल शांतनु आजाद, चतुरमणी नरौने, नकुल झा सहित अन्य भी मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें