देवघर: झारखंड प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के आलोक में देवघर जिले में राजकीयकृत प्रारंभिक स्कूलों में गैर योजना इंटरमीडिएट प्रशिक्षित व योजना इंटरमीडिएट प्रशिक्षित उर्दू सहायक शिक्षक पद के लिए रिक्तियां निकाली गयी है. लेकिन, देवघर जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास 1340 विद्यार्थियों के मुकाबले कुल 649 रिक्तियां है.
यानि आधे से अधिक कक्षा एक से पांचवीं तक टेट पास परीक्षार्थियों को नियोजन से वंचित रहना पड़ेगा. विभागीय रिक्तियों पर गौर करें तो अनारक्षित वर्ग के लिए 256 रिक्तियां, अनुसूचित जाति के लिए 106 रिक्तियां, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए क्रमश: 105-105 रिक्तियां व पिछड़ा वर्ग के लिए 77 रिक्तियां है.
झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा कक्षा पहली से पांचवीं तक व कक्षा छठी से आठवीं तक अलग-अलग शिक्षक पात्रता परीक्षा ली गयी थी. परीक्षा परिणाम आने के बाद टेट पास परीक्षार्थियों में रोजगार को लेकर उम्मीदें जगी थी. लेकिन, महीनों बाद सिर्फ कक्षा पांचवीं तक की रिक्तियां निकाले जाने से टेट पास अधिकांश परीक्षार्थी क्षुब्ध हैं.