खुरहा रोग से एक मवेशी की हुई मौत, पशुपालक परेशान मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पिपरासोल गांव में मवेशियों में खुरहा रोग तेजी से फैल रहा है. संक्रामक रोग होने के कारण अन्य मवेशी इस रोग की चपेट में आ रहे हैं. रविवार को पशुपालक नरेश यादव की एक मवेशी की मौत इस रोग से हो गयी. खुरहा रोग के कारण मवेशी की मौत के बाद पशुपालकों में चिंता बढ़ती जा रही है. नरेश ने बताया कि मवेशी के मुंह से लार निकलने लगता है. मुंह एवं पैर में संक्रमण हो जाता है. इसके बाद पशु को तेज बुखार आता है. जिस कारण मवेशी खाना-पीना छोड़ देते हैं. कहा कि दुधारू पशुओं के खुरहा रोग से पीड़ित होने के कारण दुध उत्पादन प्रभावित हो गया है. ग्रामीणों ने विभाग से अविलंब इसी रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है.पशुपालन पदाधिकारी डा रंजन झा ने बताया कि गांव में फैले बीमारी की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि रोग ग्रसित मवेशी को किसी प्रकार का वैक्सिन नहीं लगाना चाहिए. पैर के घाव को नीम के पत्ते के पानी से धोना चाहिए और तारपीन तेल से भी घाव को साफ करना चाहिए. लेकिन मुंह के घाव में तारपीन तेल कतई न लगावें. स्थिति बिगड़ने पर इसका इलाज कराना चाहिए. स्वस्थ मवेशी को रोग ग्रस्त मवेशी के संपर्क में नहीं आने दें.
BREAKING NEWS
????? ??? ?? ?? ????? ?? ??? ???, ??????? ??????
खुरहा रोग से एक मवेशी की हुई मौत, पशुपालक परेशान मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के पिपरासोल गांव में मवेशियों में खुरहा रोग तेजी से फैल रहा है. संक्रामक रोग होने के कारण अन्य मवेशी इस रोग की चपेट में आ रहे हैं. रविवार को पशुपालक नरेश यादव की एक मवेशी की मौत इस रोग से हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement