7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

??? ??? ????? ?? ???? ???, ?? ??? ? ????

ठंड में बाजार है सुपर हीट, आप चूक न जानामार्केट अपडेट : ब्लोअर और हीटर की मांग बढ़ी, बाजार में आये कई तरह के मॉडलसंवाददाता, देवघरहल्की हल्की ठंड की शुरुआत हो गयी है, ठंड की दस्तक के बाद लोग सचेत हो गये हैं. वहीं कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कई तरह के परहेज […]

ठंड में बाजार है सुपर हीट, आप चूक न जानामार्केट अपडेट : ब्लोअर और हीटर की मांग बढ़ी, बाजार में आये कई तरह के मॉडलसंवाददाता, देवघरहल्की हल्की ठंड की शुरुआत हो गयी है, ठंड की दस्तक के बाद लोग सचेत हो गये हैं. वहीं कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कई तरह के परहेज करने पड़ते हैं, ऊनी कपड़ों के साथ साथ ब्लोअर व हीटर की भी व्यवस्था करनी पड़ती है. इसके लिए लोगों ने अभी से ही खरीदारी शुरू कर दी है. क्योंकि जाड़े के मौसम में ब्लोअर और हीटर का ज्यादा महत्व होता है. इसका इस्तेमाल बेहद आसान और काफी आरामदायक माना जाता है. ब्लोअर को बिजली, बैटरी व केरोसिन से भी चलाया जा सकता है. इसमें ख्याल रखना होगा कि इसका इस्तेमाल करने के तुरंत बाद कभी भी बाहर नहीं निकलें. ऐसे में एक्सपोजर का खतरा बना रहता है. ब्लोअर : ब्लोअर से गरम एवं ठंडा दोनों हवा आती है. यह बिजली से चलायी जाती है, ब्लोअर में कई तरह के स्वीच होते हैं, जिसके माध्यम से इसकी स्पीड को लो, मीडियम एवं हाई किया जा सकता है. इसकी बॉडी फाइवर, स्टील व लोहे की आती है, ब्लोअर को स्टैंड पर भी रख कर सेट किया जा सकता है. इसे हमेशा बंद रूम में इस्तेमाल करना चाहिए. ब्लोअर से बंद रूम में गरमी आ जाती है. डबल बेडरूम साइज में मीडियम साइज का ब्लोअर इस्तेमाल कर सकते हैं. हीटर : हीटर की जो से तीन वेराइटी मिलती है. यह रॉड शेप में बना रहता है. बिजली द्वारा हीटर का इस्तेमाल किया जाता है. बिजली से जलाने पर रॉड गरम होकर लाल हो जाता है. हीटर में केवल लोहे की बॉडी आती है, इसमें केवल अॉन-अॉफ का स्विच दिया रहता है. हीटर में ज्यादातर एक ही तरह के डिजाइन व मॉडल मिलते हैं. ठंड में इसे बंद रूम में इस्तेमाल करने से रूम गरम हो जाता है. वहीं तीन रॉड का हीटर का इस्तेमाल डबल बेडरूम साइज में करें. क्या है खासियतब्लोअर और हीटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे इस्तेमाल करने में किसी तरह का कोई खतरा नहीं होता है. काफी आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है. ब्लोअर और हीटर को बेड पर ले कर भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं. बहुत ही कम दाम में काफी अच्छा मॉडल आ जाता है. शहर के बड़े-बड़े इलेक्ट्रानिक शो रूम में काफी अच्छी वेरायटी के ब्लोअर और हीटर मौजूद है.बच्चों व बुजुर्गों पर रखें ध्यानबच्चों एवं बड़ों पर खास तौर पर ध्यान देने की जरूरत है. ठंड के मौसम में छोटे बच्चों व बुजुर्गों को ज्यादा ठंड लगती है. ऐसे में उनका ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है. लेकिन ब्लोअर और हीटर में ज्यादा देर तक बच्चों एवं बुजुर्गों को नहीं रखें. इनका रखें ध्यान-लगातार ब्लोअर और हीटर का इस्तेमाल न करें-भींगे हाथों से स्विच कभी अॉन नहीं करें-नहाने के बाद कभी भी ब्लोअर इस्तेमाल नहीं करें-लोकल कंपनी का ब्लोअर और हीटर इस्तेमाल नहीं करें-थ्री प्लग वाले स्विच पर ही वायर लगाएं-ब्लोअर और हीटर का इस्तेमाल बंद रूम में करना चाहिए ———————————————ठंड वार्ता फोटो सिटी में कैप्सन : प्रतिष्ठान में सजे ब्लोअर व हीटर. प्रोडक्ट कीमत इलेक्ट्राॅनिक ब्लोअर हीटर 2000-3500रूम हीटर 900-1800 फैन हीटर 2000-3200 हॉट एयर ब्लोअर 1000-2500 बजाज रूम हीटर 3000-1500 हैंगिंग ब्लोअर हीटर 5000-7500 इमरर्सन रड 250- 500 रुपये ——————————- फोटो अजय में खरीदार व दुकानदार कहते हैं खरीदार सुबह होने व शाम ढलने के बाद ठंड का प्रभाव बढ़ रहा है. इस कारण आम लोगों के साथ मुझे भी परेशानी हो रही है. इस वजह से आज ब्लोअर व हीटर की खरीदारी करने आया हूं. बजाज, मर्फी सहित कई कंपनियों के प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध है. -गोल्डेन, खरीदार———————–शाम ढलते ही ठंड का असर दिखने लगता है. अधिकांश लोगों ने अपना स्वेटर व जैकेट निकाल लिया है. मगर नवंबर माह की समाप्ति के साथ ही ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. इस बात को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रानिक्स दुकान में इमरसन रड व हीटर की कीमत की पड़ताल कर रहा हूं. कीमत सही लगा तो खरीदूंगा. – दिवाकर कुमार, ग्राहक—————————-ठंड की आहट के साथ ही ब्रांडेड व लोकल कंपनियों के प्रोडक्ट(रड, हीटर व ब्लोअर) हमारे प्रतिष्ठान में पहुंच चुके हैं. जरूरतमंद ग्राहक अपने बजट के अनुसार पानी गरम करने वाले व कमरे के तापमान को गरम रखने वाले प्रोडक्टों की खरीदारी कर रहे हैं. सभी लोकल व ब्रांडेड प्रोडक्टों का अच्छा स्टॉक मौजूद है. – अमरपाल, प्रोपराइटर, कांता इलेक्ट्रिकल्स \\\\B

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel