इसकी सूचना उन्होंने स्कूल प्रबंधन समेत नगर थाना को भी दे दी है. पिता ने बताया कि गोली कैसे वहां पहुंचा, इसकी पूरी जानकारी अभी नहीं मिली है. पहले उसे वे लोग लाने जायेंगे.
उधर स्कूल प्रबंधन ने भी प्रभात खबर को बताया कि सबकी दुआ से गोलू सुरक्षित अपने रिश्तेदार के पास गुड़गांव पहुंचा है, इसकी सूचना उसके परिजनों ने दीं. बताते चलें कि 22 नवंबर की शाम से गोलू लापता था. इसकी अलग-अलग सूचना एसके पी स्कूल के सचिव उमाकांत सिंह व गोलू के पिता ने नगर थाने में दी थी.