20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

?????? ?? ???? ?? ??????? ??? ???? ???

सुखाड़ को लेकर कई योजनाओं में मिले फंडसांसद निशिकांत दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारीदेवघर में जल्द होगा अमृत व हृदय योजना के तहत काम शुरूजमुनाजाेरिया का होगा सौंदर्यीकरण, कंपनी काे दिया गया जिम्माविपक्षी दलों के सांसद पर किसानों के मामले में सदन में उदासीन रहने का आरोपसंवाददाता, देवघरगोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर […]

सुखाड़ को लेकर कई योजनाओं में मिले फंडसांसद निशिकांत दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारीदेवघर में जल्द होगा अमृत व हृदय योजना के तहत काम शुरूजमुनाजाेरिया का होगा सौंदर्यीकरण, कंपनी काे दिया गया जिम्माविपक्षी दलों के सांसद पर किसानों के मामले में सदन में उदासीन रहने का आरोपसंवाददाता, देवघरगोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सुखाड़ राहत के तहत केंद्र ने कई मदों में फंड दिये हैं. सांसद ने बताया कि 11 अगस्त को लोकसभा में उनके द्वारा नियम 377 के तहत झारखंड में सुखाड़ की समस्या पर एक्शन लेने की मांग पर केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने बताया कि सुखाड़ राहत के लिए आपदा प्रबंधन को 364 करोड़ रुपये दिया जा रहा है. इसमें 273 करोड़ केंद्र सरकार व 91 करोड़ रुपये राज्य सरकार दे रही है. केंद्र सरकार ने पहले फेज में 136 करोड़ रुपये विमुक्त भी कर दिया है. सुखाड़ राहत मद में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एपीएल व बीपीएल परिवार को एक रुपये किलो दाल, दो रुपये गेहूं व तीन रुपये किलो चावल देगी. राज्य में गाय के चारा के लिए पांच करोड़ रुपये व इंटीग्रेटेड वाटर शेड मैनेजमेंट के तहत 232 करोड़ रुपये देने जा रही है. सांसद ने जानकारी दी कि तीन लाख किसानों को सात फीसदी ब्याज दर पर प्रतिवर्ष व जिन किसानों ने जल्द ऋण चुकाया है उन्हें चार फीसदी प्रतिवर्ष के ब्याज दर पर ऋण केंद्र सरकार देगी. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल हाय-तौबा मचा रही है. डेढ़ माह से लगातार विपक्षी दल मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री पर हमले कर रहे थे. लेकिन विपक्षी दलों के सांसदों ने कभी सदन में सुखाड़ के लिए मांग नहीं उठायी. 21 को राकेश भारती मित्तल दुमका में सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि 21 नवंबर को भारती फांडेशन के एमडी राकेश भारती मित्तल दुमका आयेंगे व सीएसआर के तहत दुमका, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज व पाकुड़ जिले में भारती लर्निंग सेंटर प्रोग्राम की लांचिंग करेंगे. इसके तहत सभी पांच जिलों में ड्रॉप आउट बच्चों को लर्निंग सेंटर में शिक्षा दी जायेगी. जमुनाजोर प्रोजेक्ट पर काम होगा चालू सांसद ने बताया कि जमुनाजोर प्रोजेक्ट तैयार करने का जिम्मा दारा साह कंपनी को दिया गया है. प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद जमुनाजोरिया का सौंदर्यीकरण चालू होगा. देवघर में अमृत व हृदय योजना के तहत काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश पर नगर निगम द्वारा उर्दू मध्य विद्यालय के समीप की जमीन की घेराबंदी कर ली गयी है. इसके लिए मेयर, डिप्टी मेयर व निगम सीइओ धन्यवाद के पात्र हैं. नेहरु पार्क जमीन विवाद के मामले में आपत्तिकर्ता दिवाकर जी से वार्ता हुई है, उन्होंने दावा वापस लेने का भरोसा दिया है. उन्हें निगम की ओर से दुकान मुहैया कराया जायेगा. इस अवसर पर मधुपुर नप अध्यक्ष संजय यादव, संजीव जजवाड़े, अरुण गुटगुटिया, मोती सिंह, देवता पांडेय व मुकेश पाठक आदि थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel