उपमहापौर ने लिया छठ घाटों का जायजादुबे तालाब की सफाई कर भरवाया जा रहा पानीजमुनिया तालाब समेत कई घाटों पर हुई रोशनी की व्यवस्थाएसडीओ व एसडीपीओ ने भी कई घाटों का लिया जायजातसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह नगर निगम की उपमहापौर नीतू देवी ने सोमवार को जसीडीह समेत देवघर के छठ घाटों पर साफ-सफाई, रोशनी, पानी की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान जसीडीह के धर्मपुर मुहल्ला स्थित दुबे तालाब छठ घाट में गंदगी एवं कम पानी देख वार्ड पार्षद राजन सिंह, सफाई निरीक्षक अजय कुमार एवं दुबे तालाब छठ पूजा समिति के अध्यक्ष बिमल दुबे, मीठू दुबे आदि से तालाब में पानी भरवाने का निर्देश दिया. उन्होंने सीइओ से संपर्क कर समिति को तीन मोटर पंप के लिए निगम की ओर से तीन हजार रुपये का डीजल दिलाने की बात कही. वहीं तालाब घाट के कीचड़ व गंदगी हटवाने के लिए जेसीबी की व्यवस्था करायी. इसके बाद सिमरिया के हनुमान नगर स्थित जमुनिया तालाब छठ घाट से जलकुंभी हटवाने के लिए सफाई निरीक्षक को निर्देश दिया. संथाली मुहल्ला के बैहराबांध छठ घाट, डढ़वा नदी छठ घाट, देवघर के शिवगंगा, माथा बांध, कल्याणपुर तालाब छठ घाट आदि का निरीक्षण कर छठ व्रतियों की सुविधाओं का जायाजा लिया. इस अवसर पर सचिन मिश्रा, सफाई निरीक्षक अजय कुमार आदि उपस्थित थे. इधर एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीओ डी. के. पाण्डेय आदि ने रोहिणी के बड़का बांध छठ घाट तालाब, नावाडीह अजय नदी छठ घाट का निरीक्षण कर सफाई व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
???????? ?? ???? ?? ????? ?? ?????
उपमहापौर ने लिया छठ घाटों का जायजादुबे तालाब की सफाई कर भरवाया जा रहा पानीजमुनिया तालाब समेत कई घाटों पर हुई रोशनी की व्यवस्थाएसडीओ व एसडीपीओ ने भी कई घाटों का लिया जायजातसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि,जसीडीह नगर निगम की उपमहापौर नीतू देवी ने सोमवार को जसीडीह समेत देवघर के छठ घाटों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement