जमीन विवाद में अधेड़ की हत्यागोली-बम व चाकू से हमला कर मार डालासाम नामजद सहित एक अज्ञात लंबा काला आदमी के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्जघटना सत्संग आश्रम के सामने बसमता की, खून लगा चाकू सहित जिंदा कारतूस व खोखा बरामदशव के साथ आक्रोशित परिजनों ने घंटे भर कचहरी रोड किया जामचाय दुकानदार व महिला सहित तीन को थाना लाकर की जा रही है पूछताछसंवाददाता, देवघरनगर थाना क्षेत्र के सत्संग आश्रम के समीप पक्की सड़क किनारे रविवार सुबह बसमता निवासी किशुन यादव (55) की धरदार हथियार समेत बम व गोली से हमला कर हत्या कर दी गयी. घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. घटना के बारे में बताया जाता है कि सुबह करीब सात बजे हर दिन की तरह किशुन ने कोरियासा निवासी देवनारायण दास व बसमता के दीप यादव समेत तीन-चार मजदूरों के साथ चाय पीया. वहीं बगल की दुकान में बसमता का लक्ष्मी यादव भी चाय पी रहा था और सिगरेट पीने के बहाने गुलाब की दुकान पर आ गया. इसके बाद देवनारायण के साथ किशुन वहां से चल दिया. पीछे से लक्ष्मी भी साथ हो गया. पक्की सड़क किनारे सलामत मियां की साइकिल दुकान के पास देवनारायण सीधे सड़क में बढ़ गया और किशुन घर की तरफ कच्ची में थोड़ा बढ़ा ही था कि लक्ष्मी ने रोक कर कुछ बातों में उलझा रखा. अचानक बोला हमलायह देख घर के सामने खड़े किशुन के पुत्र संजय भी लपक कर आगे आने लगा. इसी बीच अचानक रोड की तरफ से चाकू व धारदार दाव लहराते हुए राजेश यादव, विकास यादव, छोटे लाल यादव, चितोलोढ़िया निवासी राबो उर्फ रविंद्र यादव, सुरेश यादव, मंगल यादव व काला पेंट-सर्ट पहना एक लंबा काला दुबला-पतला लड़का दौड़ कर आया और किशुन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान किशुन का हाथ-पेट जख्मी हो गया. बचाव में उनलोगों से किशुन की गुत्थमगुत्थी होने लगी तो लक्ष्मी, राबो व काले आदमी ने गोली भी चलायी. आसपास के लोगों द्वारा हल्ला किये जाने पर राबो ने थैले से निकाल कर दो बम भी फेंका. इससे उक्त स्थल धुआंमय हो गया तो किशुन को बचाने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई. घटना के बाद एक बिना नंबर की लाल-काला बॉक्सर से राबो, सुरेश व लंबा-काला आदमी रोहिणी रुट में तेजी से भागा और अन्य हमलावर भी इधर-उधर फरार हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी हालत में किशुन को सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आक्रोश में लोगों ने किशुन की लाश के साथ टावर-कचहरी पथ को जाम कर दिया. समझा-बुझा कर जाम को हटाया गयामामले की जानकारी होते ही एसडीपीओ दीपक पांडेय सहत नगर इंस्पेक्टर एके उपाध्याय, थाना प्रभारी एसके महतो सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. परिजनों को समझा कर जाम हटाया व मृतक की लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा. घटना को लेकर मृतक के पुत्र संजय के बयान पर आरोपितों के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 979/15 भादवि की धारा 302, 120बी, 34 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. घटनास्थल से पुलिस ने एक खून लगा चाकू समेत जिंदा कारतूस, खोखा, बारुद लगी देशी बम की सुतली व खून सना मिट्टी-ईंट आदि का टुकड़ा जब्त कर थाना लाया है.
BREAKING NEWS
???? ????? ??? ????? ?? ?????
जमीन विवाद में अधेड़ की हत्यागोली-बम व चाकू से हमला कर मार डालासाम नामजद सहित एक अज्ञात लंबा काला आदमी के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्जघटना सत्संग आश्रम के सामने बसमता की, खून लगा चाकू सहित जिंदा कारतूस व खोखा बरामदशव के साथ आक्रोशित परिजनों ने घंटे भर कचहरी रोड किया जामचाय दुकानदार व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement