महागठबंधन की जीत पर लोगों की प्रतिक्रिया फोटो सिटी में कैप्सन : संवाददाता, देवघरबिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की अप्रत्याशित जीत पर समाज व राजनीति से जुड़े लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है. प्रस्तुत है लोगों की प्रतिक्रयाअों के अंश : —————– बिहार में महागठबंधन की जीत जनता की जीत है. यह सामाजिक न्याय की जीत है. इस जीत के नायक लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, शरद यादव, सोनिया गांधी व राहुल गांधी हैं. झारखंड के लोगों की अोर से इस जीत के लिए हार्दिक बधाई. आने वाले दिनों में यह परिणाम देश की दिशा व दशा तय करेगी. – सुरेश पासवान, वरिष्ठ राजद नेता सह पूर्व मंत्री, झारखंड सरकार ——————–बिहार चुनाव निश्चित रूप से भाजपा के लिए एक कड़ा संकेत है. ताकि भाजपा अपने गठबंधन में शामिल सहयोगियों के प्रदर्शन पर समीक्षा कर आगे की रणनीति बनाने का काम करे. बिहार में अवसरवादी सोच को बढ़ावा देने का काम हुआ है. चुनाव में हार-जीत तो होता रहता है. आने वाले दिनों में राष्ट्रवाद की सोच को लेकर बिहार में भी बदलाव दिखेगा. – नारायण दास, विधायक, देवघर ————————–बिहार की जनता ने सोच समझकर फैसला लिया है. पीएम रहते हुए चुनावी सभा में उनका जो भाषण रहा अौर उन्होंने जो लोक सभी में दौरा किया. उनके वार्ड पर विश्वास नहीं की. वहां की मतदाता महागठबंधन पर भरोसा करते हुए समाजिक न्याय के प्रणेता लालू प्रसाद व महागठबंधन को समर्थन दिया है. -नित्यानंद केसरी, जिलाध्यक्ष, राजद, देवघर——————-जनता ने विश्वास कर महागठबंधन को वोट देकर विजयी बनाने का काम किया है. इसके लिए वहां की मतदाता बधाई की पात्र है. बिहार में महागठबंधन की अप्रत्याशित जीत के लिए लालू प्रसाद, नीतीश कुमार व सोनिया गांधी व राहुल गांधी बधाई के पात्र हैं. 17 माह में देश में कुछ नहीं बदला. यह जीत समाजिक न्याय की जीत है. -संजय भारद्वाज, राजद नेता. ———————अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाने के इरादे से जनता ने भरोसा जताया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने 23 वर्षों तक गरीबों की आवाज बन कर काम करने का काम किया था. जनता ने यह बता दिया कि धनबल से चुनाव नहीं जीता जा सकता. आने वाले दिनों में महागठबंधन की सरकार राज्य में चौमुखी विकास करने का काम करेगी. – कृष्णा सिंह यादव, सामजिक कार्यकर्ता. ———————–बिहार की जनता ने काफी चिंतन कर वोटिंग करने का काम किया है. यही वजह है कि विद्यानसभा चुनाव में महागठबंधन को बड़ी जीत मिली है. यह जीत विभिन्न मायनों में काफी महत्वपूर्ण है. इससे गरीब-गुरबों को अपनी बात कहने का अवसर मिलेगा. – दिवाकर केसरी, राजद नेता. ———————–जनता की बुनियादी चीजों को उपर से थोपने का काम नहीं होना चाहिये. इतने महीने बाद भी केंद्र सरकार महंगाई पर काबू नहीं पा सकी. इसके लिए जनता में खासा आक्रोश देखा गया. यही वजह है कि बिहार में महागठबंधन को कामयाबी मिली. – महेश राय,जिलाध्यक्ष, आजसू. ————————-बिहार की जनता ने महागठबंधन पर विश्वास जता कर विजयी बनाने का काम किया है. इसके लिए बिहारी मतदाता बधाई के पात्र है. बिहार में महागठबंधन की अप्रत्याशित जीत के लिए लालू प्रसाद, नीतीश कुमार व सोनिया गांधी को ढेर सारी बधाई. – निर्मला भारती, झामुमो नेत्री. ———————–
लेटेस्ट वीडियो
????????? ?? ??? ?? ????? ?? ??????????? ???? ???? ???
महागठबंधन की जीत पर लोगों की प्रतिक्रिया फोटो सिटी में कैप्सन : संवाददाता, देवघरबिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की अप्रत्याशित जीत पर समाज व राजनीति से जुड़े लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है. प्रस्तुत है लोगों की प्रतिक्रयाअों के अंश : —————– बिहार में महागठबंधन की जीत जनता की जीत है. यह सामाजिक न्याय […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
