ओके :: 545 पारा शिक्षकों का मानदेय लटकापालोजोरी. अंचल क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व अभियान स्कूलों के 545 पारा शिक्षकों का मानदेय समय पर अनुपस्थिति विवरणी जमा नहीं होने के कारण लटक गया है. मानदेय राशि बीआरसी के खाते में 8 दिन पूर्व भेजी गई है. विवरणी बीआरसी कार्यालय में जमा नहीं करने के कारण मानदेय का भुगतान नहीं हो पा रहा है. विवरणी जमा करनेवाले शिक्षकों को दीपावली से पहले मानदेय भुगतान कर दिया जायेगा. इस बाबत बीइइओ मरसीला सोरेन ने बताया कि अनुपस्थिति विवरणी मिलते ही भुगतान कर दिया जायेगा.केजीबी में नवनामांकित 30 छात्राओं का हुआ स्वागतफोटोः- नव नमांकित छात्राओं का स्वागत करती वार्डेन व अन्यप्रतिनिधि, पालोजोरीकस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गुरुवार को समारोह आयोजित कर नवनामांकित 30 छात्राओं का स्वागत किया गया है. कक्षा 6 से 8 में 50 अतिरिक्त छात्राओं के नामांकन विभागीय निर्देश पर हुआ है. 30 छात्राओं ने विद्यालय में प्रवेश किया. इस दौरान नये छात्राओं पर पुष्प वर्षा कर मिठाई खिलाई गई. वार्डेन पावर्ती मरांडी ने छात्राओं को विद्यालय का नियम व अनुशासन की जानकारी दी. मौके पर सबनम अंसारी, लेखापाल कार्तीक केशरी, अजय यादव, अतिरिक्त शिक्षक मणिकांत झा, हरेश झा, प्रिंसीला मरांडी, निरंजन यादव रसोईया मंजू दां व अभिभावक मौजूद थे.सात माह बाद भी मानदेय वृद्धि का लाभ नहींपालोजोरी. सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत विषय विशेषज्ञ (एसएसटी) को 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ोतरी का लाभ सात माह बाद भी नहीं मिला है. वहीं गोड्डा व दुमका जिला में विशेषज्ञों को अप्रैल माह से ही बढ़ा मानदेय मिल रहा है. विषय विशेषज्ञ मणिलाल राय व कुमारी निकेता ने बताया कि जिले में कुल 9 एसएसटी कार्यरत हैं, जो लाभ से वंचित हैं. इस बाबत बीइइओ मरसीला सोरेन ने बताया कि मानदेय बढ़ोतरी संबंधी दिशा-निर्देश जिला से प्राप्त नहीं हुआ है. निर्देश मिलने पर भुगतान कर दिया जायेगा.
??? :: 545 ???? ???????? ?? ?????? ????
ओके :: 545 पारा शिक्षकों का मानदेय लटकापालोजोरी. अंचल क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व अभियान स्कूलों के 545 पारा शिक्षकों का मानदेय समय पर अनुपस्थिति विवरणी जमा नहीं होने के कारण लटक गया है. मानदेय राशि बीआरसी के खाते में 8 दिन पूर्व भेजी गई है. विवरणी बीआरसी कार्यालय में जमा नहीं करने के कारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement